WI vs AFG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 42वें मुकाबले में आज लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में वेस्टइंडीज (West Indies) टीम के महान बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) 18 गेदों का सामना करते हुए मात्र 1 चौके की मदद से 07 रन बनाकर अफगान तेज गेंदबाज दौलत जादरान (Dawlat Zadran) की गेंद पर विकेटकीपर इकराम अली खिल (Ikram Ali Khil) के द्वारा विकेट के पीछे लपके गए.
माना जा रहा है कि 39 वर्षीय इस दिग्गज बल्लेबाज का यह आखिरी वर्ल्ड कप मैच था. क्रिस गेल का विकेट लेने के बाद अफगान तेज गेंदबाज दौलत जादरान (Dawlat Zadran) अपने साथी खिलाड़ी हश्मतुल्लाह शाहिदी के साथ अनोखे अंदाज में जश्न मनाते हुए देखे गए.
Great start for Afghanistan and Dawlat Zadran!
They have Chris Gayle caught behind for 7.#AFGvWI | #CWC19 pic.twitter.com/erKmSbK4N0
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 4, 2019
बता दें कि आज वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर अफगानिस्तान (Afghanistan) के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा है. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगान टीम 18 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाकर जीत के लिए संघर्ष कर रही है.