WI Beat AFG ICC T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रनों से हराया, निकोलस पूरन का आया तूफान; एक ओवर में ठोके 36 रन

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का 40वां मुकाबले वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में खेला गया. इस मैच में मेजबान टीम ने अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पर 104 रनों की बड़ी जीत दर्ज की.

WI vs AFG (Photo Credit: @windiescricket)

WI Beat AFG ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का 40वां मुकाबले वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में खेला गया. इस मैच में मेजबान टीम ने अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पर 104 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने ग्रुप स्टेज में अपने चार में से चारों मैच जीते. इस दौरना ग्रुप सी के अंक तालिका में वेस्टइंडीज ने शीर्ष स्थान पर खत्म किया. जबकि अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम न दूसरे स्थान पर खत्म किया. हालांकि दोनों टीमें सुपर 8 राउंड के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थी. यह भी पढ़ें: Nicholas Pooran Completed 2000 Runs in T20: निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए टी20 में रचा इतिहास, 2000 रन बनाने वाले बने पहले खिलाड़ी; क्रिस गेल को छोड़ा पीछे

मैच की बात करे तो अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का करने का फैसला किया. इस मैच में मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए. यह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था. वेस्टइंडीज की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 53 गेंदों में 98 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसमे 8 छक्के और दो चौके लगाए.

देखें ट्वीट:

इस दौरना निकोलस पूरन ने अज़मतुल्लाह उमरज़ई के ओवर में 36 रन ठोक डाले. जो टी20आई क्रिकेट इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर है. इसे पहले युवराज सिंह यह कारनामा टी20 वर्ल्ड कप 2007 में किया था. हालांकि वह अपने शतक से चूक गए. वहीं जॉनसन चार्ल्स 27 गेंदों 43 रनों की पारी खेली. जबकि अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की ओर से गुलबदीन नईब ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 16.2 ओवर में 114 रनों पर सिमट गई. अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की ओर से इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 38(26) रन बनाए. वहीं वेस्टइंडीज की ओर से ओबेड मैककॉय ने तीन ओवर में 14 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इसके अलावा अकील होसेन और गुडाकेश मोती को दो-दो विकेट मिले. इस मैच निकोलस पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Share Now

\