Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad, TATA IPL 2025 Match Winner Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2025) के 18वें संस्करण में आज फैंस के लिए एक और कांटे की टक्कर की तैयार है. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. मुंबई इंडियंस ने छह मुकाबले खेले हैं और दो मैच में उसे जीत मिली है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को भी महज दो मैच में जीत और चार में हार मिली है. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहने वाला है. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. MI vs SRH Key Players: मुंबई और हैदराबाद के मैच में बुमराह की फॉर्म पर रहेगी निगाह
इस सीजन में मुंबई इंडियंस की अगुवाई अक्षर पटेल (Hardik Pandya) कर रहे हैं. जबकि, सनराइजर्स हैदराबाद की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के कंधों पर हैं. मुंबई इंडियंस को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 रन से जीत मिली थी. हालांकि, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा था. ऐसे में रोहित शर्मा को अगर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मौका मिलता है तो वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव से भी काफी उम्मीदें होंगी.
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के आकंड़ें (MI vs SRH Head To Head In IPL)
आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबतक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस का पड़ला भारी रहा हैं. मुंबई इंडियंस की टीम ने 13 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, सनराइजर्स हैदराबाद को महज 10 मैच में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन दोनों टीम की यह पहली भिड़ंत है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे. इस दौरान दोनों टीमों ने एक-एक मैच अपने नाम किया था.
ये टीम मार सकती हैं बाजी (MI vs SRH Match Winner Prediction)
बता दें कि इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर मुंबई इंडियंस की मजबूत गेंदबाजी और बल्लेबाजी के खिलाफ. मुंबई इंडियंस के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए वे टूर्नामेंट का 32वां मुकाबला जीत सकती हैं. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.
मुंबई इंडियंस की जीत की संभावना: 57%
सनराइजर्स हैदराबाद की जीत की संभावना: 43%.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और अश्विनी कुमार.
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंदु मेंडिस, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट और मोहम्मद शमी.
नोट: मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY