MS Dhoni और Sourav Ganguly में कौन थे बेहतर कप्तान? इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया चौकाने वाला बयान
सहवाग ने कहा कि सौरव गांगुली और एमएस धोनी दोनों ही बढ़िया कप्तान थे, लेकिन मुझे लगता है कि सौरव गांगुली बेस्ट थे, क्योंकि सौरव गांगुली ने एक नए सिरे से टीम को बनाया था और उसे जीतना सिखाया. सौरव गांगुली ने नए और टैलेंटेड खिलाड़ियों की एक नई टीम खड़ी की थी.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. वीरेंद्र सहवाग ने बताया है कि सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी में से कौन बेहतर कप्तान रहे हैं. सहवाग के अनुसार गांगुली और धोनी दोनों ही शानदार कप्तान हैं, लेकिन बेस्ट गांगुली हैं. T20 World Cup 2021: बतौर कप्तान विराट कोहली का ये पहला टी20 वर्ल्ड कप, उनकी कप्तानी के आंकड़ों पर एक नजर
सहवाग ने कहा कि सौरव गांगुली और एमएस धोनी दोनों ही बढ़िया कप्तान थे, लेकिन मुझे लगता है कि सौरव गांगुली बेस्ट थे, क्योंकि सौरव गांगुली ने एक नए सिरे से टीम को बनाया था और उसे जीतना सिखाया. सौरव गांगुली ने नए और टैलेंटेड खिलाड़ियों की एक नई टीम खड़ी की थी. उनकी कप्तानी में विदेशों में ना केवल हमने टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाई बल्कि टेस्ट मैच जीतना भी सीखा था.
वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा कि धोनी को पहले से एक अच्छी टीम बनी बनाई मिली. इसलिए जब धोनी कप्तान बने तो उनके लिए एक नई टीम बनाने में ज्यादा मुश्किल नहीं हुआ था. इसलिए दोनों ही बढ़िया कप्तान थे, लेकिन मेरा मानना हैं कि सौरव गांगुली ही बेस्ट कप्तान थे. सौरव गांगुली और एमएस धोनी दोनों ही कप्तानों ने टीम इंडिया को नए मुकाम पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई है.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया है. उल्लेखनीय है कि धोनी के नेतृत्व में ही भारत ने पहली और आखरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 17 नवंबर से 14 नवंबर तक होगा. भारत टी20 विश्व कप में ग्रुप 2 में है, जिसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है. भारत का पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है.