Nehra Rejected Dhoni's Proposal To Test Comeback? जब अशीष नेहरा ने ठुकराई थी महेंद्र सिंह धोनी का टेस्ट क्रिकेट में वापसी का प्रस्ताव, यहां जानें पूरी कहानी
आशीष नेहरा और एम धोनी(Credit: X/@mufaddal_vohra)

Nehra Rejected Dhoni's Proposal To Test Comeback? महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं. 2007 में जब उन्हें भारत की कप्तानी सौंपी गई, तो यह एक चौंकाने वाला फैसला था, लेकिन उन्होंने तुरंत प्रभाव दिखाया और टीम को पहले ही टी20 विश्व कप में जीत दिलाई. इसके बाद, वे वनडे टीम के कप्तान बने और फिर 2008 में अनिल कुंबले के संन्यास के बाद टेस्ट टीम की कमान भी संभाल ली. धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने कई ऐतिहासिक जीत दर्ज कीं, और उन्होंने कई खिलाड़ियों पर भरोसा जताया, जो आगे चलकर भारतीय क्रिकेट की रीढ़ बने. रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी उन्हीं के समर्थन से भारतीय क्रिकेट में चमके. यह भी पढ़ें: क्या मॉडल लैला फैसल को डेट कर रहे हैं अभिषेक शर्मा? जानिए, क्यों भारतीय स्टार बल्लेबाज की रूमर्ड गर्लफ्रेंड की हो रही है चर्चा

जब धोनी चाहते थे नेहरा की टेस्ट क्रिकेट में वापसी

अधिकतर क्रिकेट प्रेमियों को यह पता नहीं होगा कि एक समय धोनी चाहते थे कि अनुभवी तेज गेंदबाज अशीष नेहरा भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करें.हालांकि, नेहरा ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया. द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में नेहरा ने इस बारे में खुलासा किया था. उन्होंने कहा,

मैंने 2005 से 2009 तक भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेला. इस दौरान भारतीय क्रिकेट में बहुत कुछ बदल गया था. जब मैंने वापसी की, तो धोनी टीम के कप्तान थे. हालांकि, इस दौरान हमारे बीच कोई बातचीत नहीं रुकी थी. 2009 में धोनी ने मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलने का प्रस्ताव दिया, लेकिन मैंने इसे ठुकरा दिया. अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे इस फैसले का थोड़ा पछतावा होता है."

नेहरा को हमेशा मिला धोनी का समर्थन

ऐसा नहीं था कि टेस्ट टीम के लिए मना करने के बाद धोनी ने नेहरा को सीमित ओवरों की टीम से बाहर कर दिया. इसके विपरीत, धोनी ने नेहरा को 2011 विश्व कप टीम में शामिल किया, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को खिताब जीतने में मदद की. इसके बाद, 2014 में आईपीएल के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने नेहरा को अपनी टीम में शामिल किया. यहां उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्होंने भारतीय टीम में चौंकाने वाली वापसी की. धोनी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया, और नेहरा ने एशिया कप और 2016 टी20 विश्व कप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया.

नेहरा अब कोच, धोनी आज भी सक्रिय खिलाड़ी

अशीष नेहरा ने 2017 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया और अब गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच के रूप में नई भूमिका निभा रहे हैं. दूसरी ओर, महेंद्र सिंह धोनी आज भी आईपीएल में सक्रिय हैं और 2025 सीजन में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे. अगर नेहरा 2009 में धोनी का प्रस्ताव स्वीकार कर लेते, तो शायद भारतीय टेस्ट टीम में भी उनका करियर और लंबा होता.