West Indies Women vs Scotland Women, 8th Match Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप के आठवें मुकाबले में वेस्टइंडीज की कड़ी टक्कर देगी स्कॉटलैंड, यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
वेस्टइंडीज महिला बनाम स्कॉटलैंड महिला (Photo Credits: X Formerly Twitter)

West Indies Women National Cricket Team vs Scotland Women National Cricket Team, ICC Womens T20 World Cup 2024 8th Match: 2024 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (2024 ICC Women’s T20 World Cup) का आगाज हो गया हैं. टी20 वर्ल्ड कप का आठवां मुकाबला आज वेस्टइंडीज महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम स्कॉटलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. वेस्टइंडीज की कमान हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) के हाथों में हैं. जबकि स्कॉटलैंड की कप्तानी कैथरीन ब्राइस (Kathryn Bryce) करेंगी. England Women Beat Bangladesh Women, 6th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 21 रनों से शिकस्त, लिन्से स्मिथ और चार्लोट डीन ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें BAN W बनाम ENG W मैच का स्कोरकार्ड

टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा है. पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 118 रन बनाए थे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 17.5 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. दूसरी तरफ, स्कॉटलैंड को बांग्लादेश के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में 16 रनों से हार झेलनी पड़ी. बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 119 रन बनाए थे. स्कॉटलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर महज 103 रन ही बना पाई.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड का एक भी बार आमना-सामना नहीं हुआ है. यह पहला मौका हैं जब दोनों टीमें आपस में टकराएंगी.

पिच रिपोर्ट

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों के लिए मददगार साबित होती है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती ओवरों में हल्की स्विंग देखने को मिल सकती है. जबकि, बल्लेबाजों को भी शुरुआत में सतर्क रहने की जरूरत होगी, लेकिन एक बार सेट हो जाने के बाद पिच पर बड़े शॉट्स खेलना आसान हो सकता है. टीमों को पहली पारी में कम से कम 150 से ज्यादा रन बोर्ड पर लगाना होगा. दूसरी पारी में ओस का असर गेंदबाजों पर पड़ सकता है, जिससे बल्लेबाजी और आसान हो सकती है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है.

मौसम का हाल

बता दें कि दुबई में मैच के दौरान मौसम साफ और गर्म रहने की उम्मीद हैं. तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. बारिश की कोई संभावना नहीं है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

वेस्टइंडीज: हेली मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, स्टेफनी टेलर, डिएंड्रा डॉटिन, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), चिनेले हेनरी, आलिया एलेने, ज़ैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक, शमिलिया कॉनेल.

स्कॉटलैंड: सास्किया होर्ले, सारा ब्राइस (विकेट कीपर), कैथरीन ब्राइस (कप्तान), ऐल्सा लिस्टर, प्रियानाज चटर्जी, डार्सी कार्टर, लोर्ना जैक, कैथरीन फ्रेजर, रेचल स्लेटर, अब्ताहा मकसूद, ओलिविया बेल.