West Indies Women National Cricket Team vs Scotland Women National Cricket Team, ICC Womens T20 World Cup 2024 8th Match Scorecard: 2024 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (2024 ICC Women’s T20 World Cup) का आगाज हो गया हैं. टी20 वर्ल्ड कप का आठवां मुकाबला आज वेस्टइंडीज महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम स्कॉटलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने स्कॉटलैंड को छह विकेट से हरा दिया हैं. वेस्टइंडीज की कमान हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) के हाथों में हैं. जबकि स्कॉटलैंड की कप्तानी कैथरीन ब्राइस (Kathryn Bryce) कर रहीं हैं. West Indies Women vs Scotland Women, 8th Match Scorecard: वेस्टइंडीज ने स्कॉटलैंड को 99 रनों पर रोका, अफ़ी फ्लेचर ने चटकाए 3 विकेट; यहां देखें WI W बनाम SCO W मैच की पहली पारी का स्कोरकार्ड
इस बीच टूर्नामेंट के आठवें मुकाबले में स्कॉटलैंड की कप्तान कैथरीन ब्राइस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड के टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 13 रन के स्कोर पर टीम को दो तगड़े झटके लगे. स्कॉटलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 99 रन बनाए. स्कॉटलैंड की तरफ से ऐल्सा लिस्टर ने सबसे ज्यादा 26 रनों की बेहतरीन पारी खेली. ऐल्सा लिस्टर के अलावा कप्तान कैथरीन ब्राइस ने 25 रन बनाए.
यहां देखें WI W बनाम SCO W मैच का स्कोरकार्ड:
The West Indies are victorious by six wickets.#FollowScotland | #T20WorldCup pic.twitter.com/ehuGEQcvmx
— Cricket Scotland (@CricketScotland) October 6, 2024
वेस्टइंडीज की टीम को कप्तान हेले मैथ्यूज ने पहली कामयाबी दिलाई. वेस्टइंडीज की ओर से अफी फ्लेचर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम की. अफी फ्लेचर के अलावा चिनेले हेनरी, करिश्मा रामहरैक और हेले मैथ्यूज ने एक-एक विकेट लिए. वेस्टइंडीज की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 100 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के टीम की भू शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 5 रन पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. वेस्टइंडीज की टीम ने महज 11.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज की तरफ से कियाना जोसेफ ने सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली. कियाना जोसेफ के अलावा डिआंड्रा डॉटिन ने नाबाद 28 रन बनाए. स्कॉटलैंड की ओर से ओलिविया बेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. ओलिविया बेल के अलावा राचेल स्लेटर और प्रियानाज़ चटर्जी ने एक-एक विकेट चटकाए.