West Indies vs Pakistan, 3rd T20I Live Streaming In India: कल वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. पाकिस्तान की टीम ने 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, वेस्टइंडीज की टीम को महज चार मैचों में जीत नसीब हुई हैं. वहीं, तीन मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला हैं.
How And Where To Watch Pakistan National Cricket Team vs West Indies National Cricket Team, 3rd T20I Match 2025 Live Streaming And Telecast Update: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला कल यानी 4 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला फ्लोरिडा (Florida) के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill) में भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे से खेला जाएगा. दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान को दो विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में दोनों टीमें सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी. इस सीरीज में वेस्टइंडीज की अगुवाई शाई होप (Shai Hope) कर रहे हैं. जबकि, पाकिस्तान की कमान सलमान आगा (Salman Agha) के कंधों पर हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. यह भी पढ़ें: West Indies vs Pakistan, 2nd T20I Match 2025 Highlights: रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 2 विकेट से रौंदा, सीरीज में किया 1-1 की बराबरी, जेसन होल्डर ने का धमाकेदार प्रदर्शन; यहां देखें WI बनाम PAK मैच का हाइलाइट्स
दूसरे टी20 मुकाबले का हाल
इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर महज 133 रन बनाए. वेस्टइंडीज की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 134 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
तीसरे मैच से पहले वेस्टइंडीज की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. अपनी पावर-हिटिंग और नेतृत्व क्षमता के लिए जाने जाने वाले पॉवेल की चोट ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण समय पर आई है जब टीम पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले लय हासिल करने की कोशिश कर रही है. टी-20 सीरीज के बाद, दोनों टीमें 8 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो के तारूबा का दौरा करेंगी.
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड (PAK vs WI T20 Head To Head)
पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. पाकिस्तान की टीम ने 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, वेस्टइंडीज की टीम को महज चार मैचों में जीत नसीब हुई हैं. वहीं, तीन मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला हैं. इस सीरीज में वेस्टइंडीज अपने आकंड़ों को सुधारने की भरपूर कोशिश करेगी.
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?
पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कल यानी 4 अगस्त को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल में भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले का टॉस आधे घंटे पहले होगा.
भारत में पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मुकाबले की लाइव टेलिकास्ट कहां देखें?
भारत में वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान सीरीज़ 2025 का कोई भी मुकाबला टीवी चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा. किसी भी भारतीय स्पोर्ट्स चैनल के पास इस सीरीज़ के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स नहीं हैं. ऐसे में दर्शकों को टीवी पर यह मुकाबले देखने को नहीं मिलेंगे.
भारत में पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
हालांकि, वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान सीरीज़ के सभी T20I और ODI मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में FanCode ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. FanCode के पास इस सीरीज़ के डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग अधिकार हैं. दर्शक FanCode ऐप या वेबसाइट पर जाकर मैच पास खरीदकर पूरे मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शेरफेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज़, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती.
पाकिस्तान: सईम अयूब, फखर जमान, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान अली आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, अबरार अहमद, हारिस रऊफ.
नोट: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.