West Indies Cricket Team vs England National Cricket Team 3rd ODI 2024 Live Streaming: वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज यानी 6 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन, बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. पहले वनडे में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया. जबकि दूसरे वनडे में जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. ऐसे में दोनों टीमों की नजरें तीसरे वनडे को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. तीसरे वनडे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला सकता है. ऐसे में आइए जानतें हैं केंसिंग्टन ओवल मैदान के आंकड़े. यह भी पढें: Kensington Oval Stadium ODI Stats, WI vs ENG: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे, यहां जानें केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम वनडे में अब तक 107 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें बांग्लादेश का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. इंग्लैंड ने 107 में से 54 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि वेस्टइंडीज को 47 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा 6 मैच बेनतीजा रहा है. इससे इतना साफ़ होता है की दोनों टीमें जब भी भिड़ती है तो काटें की टक्कर देखने को मिलती है. हालांकि इंग्लैंड का रिकॉर्ड बेहतर होने के नाते वो ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.
वेस्टइंडीज की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 49 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान कैरेबियाई टीम को 26 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं, 19 मुकाबले इंग्लैंड ने जीते हैं और 4 मैच बेनतीजा रहे हैं.
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच कब से खेला जाएगा?
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच यानी 6 नवंबर बुधवार को भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे से बारबाडोस के ब्रिजटाउन, बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा.
कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के प्रसारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस यहां से तीसरे वनडे मैच के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेज़, गुडाकेश मोती, मैथ्यू फोर्ड, जेडेन सील्स, शमर जोसेफ
इंग्लैंड: फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन (कप्तान), सैम करन, डैन मूसली, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद, जॉन टर्नर