West Indies vs England, 2nd T20I Match Pitch Report And Weather Update: दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या इंग्लैंड के गेंदबाज दिखाएंगे अपना जलवा, मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट और बारबाडोस के मौसम का हाल
दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम में कप्तान जोस बटलर की वापसी से न केवल आत्मविश्वास बढ़ा है, बल्कि टीम को काफी ज्यादा मजबूती भी मिली है. जोस बटलर की मौजूदगी से सलामी जोड़ी में मजबूती आएगी. मिडिल ऑर्डर में लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन से आक्रामक बल्लेबाज़ी की उम्मीद रहेगी.
West Indies Cricket Team vs England National Cricket Team 2nd T20I 2024 Match: वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला कल यानी 11 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच बारबाडोस (Barbados) के ब्रिजटाउन, बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval, Bridgetown) में रात 1:30 बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. टी20 सीरीज में जोस बटलर (Jos Buttler) की वापसी हुई हैं. इंग्लैंड (England) की कमान जोस बटलर के हाथों में हैं. जबकि, वेस्टइंडीज (West Indies) की अगुवाई रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) कर रहे हैं. West Indies vs England, 2nd T20I Match Preview: दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज करेगी वापसी या इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
वनडे सीरीज़ में जीत के बाद वेस्टइंडीज़ का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. हालांकि, वेस्टइंडीज को इस टी20 मुकाबले में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करने होंगे. रोवमैन पॉवेल टीम की कप्तानी करते हुए मध्यक्रम में अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से टीम को मजबूती देंगे. गेंदबाज़ी में मैथ्यू फोर्ड का अनुभव टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम में कप्तान जोस बटलर की वापसी से न केवल आत्मविश्वास बढ़ा है, बल्कि टीम को काफी ज्यादा मजबूती भी मिली है. जोस बटलर की मौजूदगी से सलामी जोड़ी में मजबूती आएगी. मिडिल ऑर्डर में लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन से आक्रामक बल्लेबाज़ी की उम्मीद रहेगी. टीम में गेंदबाज़ी में इंग्लैंड के पास जॉफ्रा आर्चर और अदिल राशिद जैसे अनुभवी गेंदबाज़ हैं, जो वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों को चुनौती दे सकते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (WI vs ENG Head To Head)
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम वनडे में अब तक 31 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वेस्टइंडीज ने 30 में से 17 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि इंग्लैंड को 14 मैचों में जीत नसीब हुई है. इससे इतना साफ़ होता है की दोनों टीमें जब भी भिड़ती है तो काटें की टक्कर देखने को मिलती है. हालांकि वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड बेहतर होने के नाते वो ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.
वेस्टइंडीज ने अपने घर पर 10 मुकाबले जीते हैं, जबकि इंग्लैंड की टीम को अपने घर पर सिर्फ 3 मुकाबले में जीत मिली है. वहीं, अवे में वेस्टइंडीज को 4 मुकाबले में और इंग्लैंड को 10 मुकाबले में जीत मिली है. इसी तरह न्यूट्रल ग्राउंड पर वेस्टइंडीज को 3 मुकाबले में और इंग्लैंड को एक मुकाबले में जीत मिली है.
पिच रिपोर्ट (WI vs ENG Pitch Report)
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. केंसिंग्टन ओवल की पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. शुरुआती ओवर्स में बल्लेबाज ताबड़तोड़ रन बना सकते हैं. इस पिच पर औसत पहली पारी का स्कोर 160-180 के बीच रहने की संभावना है. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है. इस पिच पर पिछली कुछ पारियों में उच्च स्कोर देखने को मिले हैं. इस मैदान पर टी20 मुकाबलों में पहली पारी का स्कोर अक्सर विजयी साबित होता है. ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान को पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला कर सकता हैं. जिससे पिच का अधिक से अधिक फायदा उठाया जा सके.
मौसम का हाल (Weather Report)
बारबाडोस में मैच के दौरान मौसम गर्म और नमीयुक्त रहेगा, जिससे खिलाड़ियों को थकान महसूस हो सकती है. हालांकि, बारिश की संभावना केवल 30% है, जिससे मैच बिना किसी रुकावट के जारी रहने की उम्मीद है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, एविन लुइस, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, शेरफेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), गुडाकेश मोती, फेबियन एलेन, शमर स्प्रिंगर, शमर जोसेफ, मैथ्यू फोर्ड.
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जैकब बेथेल, डैन मौस्ली, जेमी ओवर्टन, जॉफ्रा आर्चर, अदिल राशिद, जॉन टर्नर.