वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की चोट में हो रहा है सुधार, इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो
अलजारी जोसेफ (Photo Credits: File Photo)

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के फीजियो नितिन पटेल (Nitin Patel) के मार्गदर्शन में चोट से उबरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गए वीडियो के मुताबिक, अल्जारी जिम में पसीना बहाते देखे जा सकते हैं, साथ ही क्रिकेट विश्वकप की पृष्ठभूमि शैडो गेंदबाजी करते भी देखे जा सकते हैं.

अल्जारी ने इस साल आईपीएल में पदार्पण किया था और अपने पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रन देकर छह विकेट झटके थे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के दौरान उन्होंने फील्डिंग करते हुए अपना कंधा चोटिल कर लिया था.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: अल्जारी जोसेफ की तूफान में ढेर हुई सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी, मुंबई ने 40 रनों से हराया

इसी चोट के कारण वह न सिर्फ लीग से बाहर हो गए थे बल्कि विश्व कप से भी बाहर हो गए. इसके बाद मुंबई इंडियन ने उनके इलाज का जिम्मा उठाया. जब तक अल्जारी पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते, तब तक फ्रेंचाइजी उनका समर्थन करती रहेगी. अगले दो महीने तक अल्जारी के स्वास्थ्य लाभ की प्रक्रिया जारी रहेगी.