वेस्टइंडीज टीम के फील्डिंग कोच निक पोथास ने कहा- हम भारतीय टीम से सीख रहे हैं

वेस्टइंडीज टीम के फील्डिंग कोच निक पोथास ने कहा है कि उनकी टीम भारत में सिर्फ खेल नहीं रही है बल्कि मेजबान टीम से काफी कुछ सीख भी रही है.

निक पोथास (Photo Credit: Twitter)

तिरुवनंतपुरम: वेस्टइंडीज टीम के फील्डिंग कोच निक पोथास ने कहा है कि उनकी टीम भारत में सिर्फ खेल नहीं रही है बल्कि मेजबान टीम से काफी कुछ सीख भी रही है. पोथास का मानना है कि भारत का लीडरशिप सिस्टम काफी अच्छा है इसी कारण वह खेल के हर प्रारूप में अच्छा कर रही है. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पोथास के हवाले से लिखा है, "मैंने पहले कहा, वो (भारत) विश्व स्तर की टीम है. वह जिस तरह से प्लानिंग करते हैं वो मुझे काफी पसंद है. मेरे उनके कोचिंग स्टाफ से अच्छे संबंध हैं साथ ही उनके खिलाड़ियों से. इसलिए मैं जानता हूं कि वह किस तरह से रणनीति बनाते हैं."

पोथास ने कहा, "यह टीम हर दिन सुधार करना चाहती है और इसके लिए विराट कोहली तथा कोचिंग स्टाफ को श्रेय जाता है. निश्चित तौर पर उनका लीडरशिप सिस्टम प्ररेणादायी है. इसलिए आप हमेशा से टीम को सुधार करते हुए देखते हैं." वेस्टइंडीज ने इस सीरीज में उम्मीदों से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है. उसने दूसरा मैच टाई कराया तो वहीं तीसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी कर ली थी. चौथा मैच हालांकि उसने गंवा दिया, लेकिन विंडीज गुरुवार को होने वाले पांचवें मैच में जीत हासिल कर लेती है तो सीरीज का नतीजा 2-2 से बराबर होगा. पोथास ने कहा है कि उनके पास भारत के खिलाफ रणनीति है. यह भी पढ़ें- आस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने वार्नर, स्मिथ, बैनक्रॉफ्ट के ऊपर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग की

पोथास ने कहा, "मेरे पास खास रणनीति है, लेकिन मैं इसे निश्चित तौर पर मीडिया के सामने जाहिर नहीं करूंगा, लेकिन भारत के पास विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं. आप शिखर धवन और अंबाती रायडू को नहीं भूल सकते हैं, दोनों फॉर्म में आ गए हैं. उनकी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं. इसलिए आपके पास इतनी मजबूत टीम है. हम यहां भारत के खिलाफ सिर्फ खेल नहीं रहे हैं बल्कि हम उनसे सीख भी रहे हैं. जब आप इतनी बड़ी टीम के खिलाफ खेलते हैं तो आपके पास सीखने के कई मौके होते हैं."

दोनों टीमें गुरुवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले पांचवें मैच में जीतने की कोशिश में होंगी. जीत भारत को सीरीज में 3-1 से विजेता बना देगी तो विंडीज की नजरें मेजबानों को सीरीज में दूसरी मात देकर बराबरी करने पर होंगी.

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Live Streaming: गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Harleen Deol Breaks Silence On Being Retired Out After Row Erupts: Retire Hurt के बाद शानदार वापसी: हरलीन देओल ने अगले ही मैच में दिखाई दमदार बल्लेबाज़ी; देखें मजेदार वीडियो

Gautam Gambhir Seeks Blessings at Mahakaleshwar Temple: तीसरे वनडे से पहले गौतम गंभीर ने महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद, टीम इंडिया की जीत की कामना

\