ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ इन दिनों (Steve Smith) बॉल टैम्परिंग मामले (Ball-Tampering Scandal) में एक वर्ष का प्रतिबंध (Ban)झेल रहे हैं. ज्ञात हो कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के साथ ऑस्ट्रेलियाई उप-कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) और बल्लेबाज कैमरन बेनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) भी प्रतिबंध (Ban) झेल रहे हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के मैदान में उतरने में अभी करीब चार महीने बचे हैं. लेकिन इसी बीच वह एक कमर्शियल विज्ञापन में दिखाई दे रहें हैं.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इस कमर्शियल विज्ञापन में अपनी बॉल टेंपरिंग वाली गलती के लिए भावुक नजर आ रहे हैं और वह पहले से और भी ज्यादा अच्छा इंसान बनकर क्रिकेट में लौटना चाहते हैं. अगर आप यह वीडियो देखते हैं तो आपको बरबस पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की याद आ जाती है. जी हां जब पूर्व भारतीय कप्तान अपने सबसे ख़राब दौर से गुजर रहे थे तब उन्होंने एक पेय बेचने वाली कंपनी के लिए ऐसा ही एक विज्ञापन किया था। उस विज्ञापन में सौरव गांगुली अपनी वापसी का इरादा बता रहे थे। उस विज्ञापन की शुरुआत में फैंस से वह पूछ रहे थे. 'भूले तो नहीं हैं दादा को?'
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ इस विज्ञापन में कह रहे हैं, 'एक गलती ने मेरे सारे सपने तोड़ दिए हैं. मैं निराशा में था, लेकिन अब इससे आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठाने का समय है. मैंने कुछ मुश्किल दिनों का सामना किया, लेकिन ठीक है. हर कोई गलतियां करता है. लेकिन आप अपनी गलतियों से कैसे सीख लेते हैं यह मैटर करता है. इसके बाद स्टीव स्मिथ कहते हैं, 'मैं लौटना चाहता हूं पहले से कहीं बेहतर बनकर.'