Mzansi Super League 2019: बीच मैदान में दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी ने रुमाल को बनाई तलवार, देखें वीडियो

दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर तबरेज शम्सी ने मजांसी सुपर लीग के एक मुकाबले के दौरान पार्ल रॉक्स के लिए खेलते हुए डरबन हीट के खिलाफ सफलता मिलने के पश्चात् खुशी का इजहार कुछ अजीबोगरीब तरीके से किया.

तबरेज शम्सी (Photo Credits: Twitter/MSL-T20)

Mzansi Super League 2019: दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) ने मजांसी सुपर लीग (Mzansi Super League) के एक मुकाबले के दौरान पार्ल रॉक्स (Paarl Rocks) के लिए खेलते हुए डरबन हीट (Durban Heat) के खिलाफ सफलता मिलने के पश्चात् खुशी का इजहार कुछ अजीबोगरीब तरीके से किया. जी हां इस मुकाबले में शम्सी ने सफलता मिलने के पश्चात् एक लाल रुमाल को मैजिक के जरिए तलवार के रूप में बदल दिया. शम्सी के इस मैजिक को देखकर वहां उपस्थित क्रिकेट फैन आश्चर्यचकित रह गए.

बता दें कि अफ्रीकी स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी का यह कोई पहला अजीबोगरीब खुशी मनाने का तरीका नहीं है. शम्सी ने इससे पहले बेंगलुरु (Bengaluru) में खेले गए भारत के खिलाफ T20 मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को आउट करने के बाद बीच मैदान में अपने कान के पास जूते को लगाकर किसी को कॉल करने का एक्टिंग किया था. उस वक्त तो किसी को कुछ समझ नहीं आया लेकिन मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में टीम के उपकप्तान रासी वॉन डर डुसेन ने शम्सी के जश्न के पीछे की वजह बताई.

यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद रवि शास्त्री ने कहा- हर खिलाड़ी ने इस सीरीज में अपना योगदान दिया

टीम के उपकप्तान रासी वॉन डर डुसेन ने बताया कि तबरेज शम्सी के पिछले ओवर में शिखर धवन ने दो शानदार छक्के जड़े थे. वहीं शम्सी ने अपने अगले ओवर में धवन को टेम्बा बवुमा के हाथों कैच करवाकर अपना बदला पूरा किया. इस सफलता के बाद शम्सी ने अपने खुशी का इजहार करने के लिए इमरान ताहिर की तरफ देखकर कॉल करने का इशारा किया. उन्होंने आगे बताया तबरेज शम्सी इमरान ताहिर को अपना आइडल मानता है.

Share Now

\