'सिक्सर किंग' युवराज सिंह ने लगाया ऐसा छक्का, गेंदबाज भी देखकर रह गया हैरान. देखें वीडियो
युवराज सिंह (Photo Credits: Twitter)

ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले युवराज सिंह ने इंडिया-मालदीव फ्रेंडशिप क्रिकेट सीरीज में एयर इंडिया की ओर से खेलते हुए 6 गेंदों में केवल 17 रन ही बना पाए, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक ऐसा छक्का जड़ा कि सब ग्राउंड में बैठे सभी दर्शक हैरान रह गए.

जी हां युवराज सिंह ने एयर इंडिया की तरफ से खेलते हुए पारी के 9वें ओवर में एक अजीबोगरीब शॉट खेला, जिसे देखकर गेंदबाज भी हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर ये शॉट काफी वायरल हो रहा है. लोग युवराज के इस शॉट की काफी तारीफ भी कर रहे हैं.

बता दें कि मैच के दौरान युवराज सिंह ने इस छक्के को जड़ने के लिए बेहद अजीबो-गरीब शॉट खेला. युवी के इस शॉट को देखकर दर्शकों के साथ-साथ गेंदबाज भी हैरान रह गया. युवराज सिंह का यह शॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैन्स इसकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं. युवराज सिंह ने रिवर्स शॉट खेलते हुए यह छक्का जड़ा.

यह भी पढ़ें- IPL Auction 2019: देखें युवराज सिंह की कमाई का ग्राफ कैसे लगातार घटा

ज्ञात हो कि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2019) में युवराज सिंह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा हैं. खिलाड़ियों की नीलामी के पहले चरण में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था। बाद में मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीदा।