अंडर-19 कूच विहार ट्रॉफी: मणिपुर के युवा स्विंग गेंदबाज रेक्स सिंह ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ एक पारी में लिए 10 विकेट
मणिपुर के युवा स्विंग गेंदबाज रेक्स सिंह: (Photo Credit: Twitter)

भारतीय टीम में एक समय ऐसा था जब इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान के सामने हर बल्लेबाजों के पसीने छुट जाते थे. इरफान पठान को स्विंग गेंदबाजी में महारथ हासिल थी. भारत को ऐसा ही एक और गेंदबाज मिल गया है. जी हां अंडर-19 कूच विहार ट्रॉफी में मणिपुर के युवा स्विंग गेंदबाज रेक्स सिंह अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पारी में सभी 10 विकेट झटककर सनसनी मचा दी है. छोटे कद के बांए हाथ के इस तेज गेंदबाज ने लोगों के जेहन में टीम इंडिया के पूर्व तेज स्विंग गेंदबाज इरफान पठान की याद ताजा कर दी है. उनकी गेंदबाजी का एक्शन, रनप, रिदम और स्विंग सबकुछ इरफान पठान जैसा है.

बता दें कि मणिपुर के इस युवा तेज गेंदबाज ने अनंतपुर में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए पूरी टीम को 36 रनों पर ढेर कर दिया. उन्होंने 9.5 ओवर के अपने स्पेल में 11 रन देकर 10 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 6 ओवर मेडन भी फेंके. इसके बाद इस गेंदबाज के प्रसंशा में सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. अधिकांश लोगों ने उनकी तुलना शुरुआती दौर के इरफान पठान से की.

यह भी पढ़ें- IPL 2018, SRH vs RCB: यूसुफ पठान के मैच विनिंग कैच पर भाई इरफान ने किया ये मजेदार ट्वीट

मणिपुर के इस युवा स्विंग गेंदबाज ने अपने 10 विकेट्स में 5 बल्लेबाजों को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. इसके अलावा दो बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू और तीन को कैच आउट किया. मैच के दौरान रेक्स सिंह तीन बार हैट्रिक लेने की कगार पर पहुंचे लेकिन विकेटों की हैट्रिक नहीं बना सके. उनके शानदार खेल की वजह से उनकी टीम को 10 विकेट से जीत हासिल हुई.