Watch Video: जिम्बाब्वे के खिलाफ राशिद खान ने जड़ा अजीबोगरीब छक्का, देखकर हैरान रह गए लोग
शुक्रवार को T20 ट्राई सीरीज के पांचवें मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने अफगानिस्तान को सात विकेट से करारी मात दी. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर जिम्बाब्वे के सामने 156 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य को जिम्बाब्वे ने तीन विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया.
Bangladesh Tri Nation Series 2019: शुक्रवार को T20 ट्राई सीरीज के पांचवें मुकाबले में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को सात विकेट से करारी मात दी. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर जिम्बाब्वे के सामने 156 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम इस मैच को तीन गेंद शेष रहते ही सात विकेट से जीत गई.
इस मैच में अफगानिस्तान के युवा कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने मात्र नौ रनों की पारी खेली, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक अजीबोगरीब छक्का लगाया. राशिद खान के इस शॉट को देखकर लोग अवाक रह गए. दरसल राशिद खान ने इस शॉट को मारते हुए अपने सिर को निचे कर लिया था, जिसके कारण उनका गेंद पर से ध्यान हट गया था. इस शॉट को देखने के बाद कुछ लोग इसे टेनिस शॉट के नाम से भी बुला रहे हैं. यह भी पढ़ें- राशिद खान के बर्थडे पर डेविड वार्नर ने खोला राज, क्या राशिद 21 की बजाय 25 वर्ष के हुए?
बता दें कि इस मैच में अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज जहां 47 गेदों का सामना करते हुए चार चौके और चार छक्के की मदद से 61 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली थी, वहीं जिम्बाब्वे के लिए कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा (Hamilton Masakadza) ने भी 42 गेदों में चार चौके और पांच छक्के की मदद से अपने विदाई वाले मैच में 71 रनों की उम्दा अर्द्धशतकीय पारी खेली थी.