Ranji Trophy 2020: रणजी ट्रॉफी 2020 के 9वें राउंड के एक लीग मैच के दौरान बड़ौदा (Vadodara) और कर्नाटक (Karnataka) की टीम आमने-सामने हैं. मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे राजिंदर अमरनाथ (Rajinder Amarnath) और सुशील दोशी (Sushil Doshi) ने कुछ ऐसा बोल दिया जिससे अब सोशल मीडिया पर इनकी जमकर किरकिरी हो रही है. जी हां मैच के दौरान कॉमेंटेटरों ने आपस में बातचीत करते हुए कहा कि , 'हिंदुस्तान में हर हिन्दुस्तानी को हिंदी जरुर आनी चाहिए, यह हमारी मातृभाषा है और यही हमारे लिए सबसे बड़ी भाषा है. इससे बड़ी भाषा हमारे लिए कुछ नहीं है.'
बात करें इस मैच के बारे में तो बड़ौदा ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 33.5 ओवर में अपना पूरा विकेट खोते हुए 85 रन बनाए. टीम के लिए एए पठान ने 83 गेदों का सामना करते हुए आठ चौके की मदद से सर्वाधिक 45 रन की पारी खेली. कर्नाटक के लिए पहली पारी में ए मिथुन और के गौतम ने क्रमशः तीन-तीन सफलता प्राप्त की, वहीं इन गेदबाजों के अलावा एम प्रसिद्ध शर्मा ने दो और एस गोपाल ने एक सफलता प्राप्त की.
यह भी पढ़ें- वसीम जाफर ने रचा इतिहास, रणजी ट्राफी में 12000 रन बनाने वाले बनें पहले बल्लेबाज
वहीं कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 72.5 ओवर में अपना पूरा विकेट खोते हुए 233 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान केके नायर ने सर्वाधिक 47 रन की पारी खेली. बड़ौदा के लिए एसआई सोपरिया ने सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की. सोपरिया के अलावा एवी राजपुत और बीए भट्ट ने क्रमशः दो-दो और केएच पांड्या ने एक सफलता प्राप्त की.
Did this lunatic commentator just say “Every Indian should know Hindi” ? What on earth do you think you’re @BCCI ? Stop imposing Hindi and disseminating wrong messages. Kindly atone. Every Indian need not know Hindi #StopHindiImposition #RanjiTrophy #KARvBRD pic.twitter.com/thS57yyWJx
— Ramachandra.M/ ರಾಮಚಂದ್ರ.ಎಮ್ (@nanuramu) February 13, 2020
दूसरी पारी में बड़ौदा ने 67 ओवर में पांच के नुकसान पर 208 रन बनाए हैं. टीम के लिए एवी राजपुत 31 और पीएस कोहली चार रन बनाकर खेल रहे हैं. कर्नाटक के लिए अबतक एम प्रसिद्ध शर्मा और आरजी मोरे ने दो-दो और के गौतम ने एक सफलता प्राप्त की है.