विराट कोहली के साथ तुलना किए जानें पर बाबर आजम ने दिया यह जवाब, देखें वीडियो
बाबर आजम (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना हमेशा भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से की जाती है. वहीं इस सवाल पर बाबर आजम का कहना है कि उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ नहीं कि जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम दोनों ही बल्लेबाज अलग-अलग प्रकार के हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मै हमेशा कोशिश करता हूं की मैं अच्छा परफॉर्म करू जिससे मैं अपनी टीम को जीत दिला संकू.

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan national cricket team) ने हाल ही में बाबर आजम को सीमित ओवरों का कप्तान बनाया है. वनडे क्रिकेट में जहां भारतीय कप्तान विराट कोहली नंबर एक पर काबिज हैं, वहीं बाबर आजम नंबर तीन पर स्थित है. वहीं T20 फॉर्मेट में जहां आजम पहले स्थान पर काबिज हैं, वहीं विराट कोहली 10वें नंबर पर स्थित है. इसके अलावा हाल ही में पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज तनवीर अहमद ने उनके इंग्लिश बोलने पर सवाल उठाया था. इसके जवाब में उन्होंने कहा की वह अपने इंग्लिश में सुधार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बाबर आजम और कोहली की तुलना पर बोले युनिस खान- पाकिस्तानी बल्लेबाज को अभी लम्बा रास्ता करना है तय

बता दें कि बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए 26 टेस्ट मैच खेलते हुए 48 इनिंग्स में 1850 रन बनाए हैं. आजम ने इस दौरान पांच शतक और 13 अर्धशतक लगाए. टेस्ट क्रिकेट में इनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 193 रन हैं.

टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए 74 वनडे मैच खेलते हुए 72 इनिंग्स में 3359 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 11 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए 38 T20 मैच खेलते हुए 38 इनिंग्स में 1471 रन बनाए हैं. आजम ने T20 क्रिकेट में 13 अर्धशतक लगाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 97 रन हैं.