वसीम जाफर ने क्रिकेट से लिया संन्यास, जानें इंटरनेशनल क्रिकेट में कैसा रहा उनका प्रदर्शन

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने शनिवार यानि आज क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जाफर ने इस खास मौके पर अपने सभी पुराने-नए साथियों को धन्यवाद भी दिया है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व करके मैंने अपने पिता का सपना पूरा किया, जिसके लिए मैं हमेशा ही गौरवान्वित महसूस करता हूं.

वसीम जाफर (Photo Credits: PTI)

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने शनिवार यानि आज क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जाफर ने इस खास मौके पर अपने सभी पुराने-नए साथियों को धन्यवाद भी दिया है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व करके मैंने अपने पिता का सपना पूरा किया, जिसके लिए मैं हमेशा ही गौरवान्वित महसूस करता हूं. बता दें कि जाफर ने देश के लिए 24 फरवरी 2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट से डेब्यू किया था. जाफर ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह रन बनाए थे. बात करें इस मैच के बारे में तो सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को इस मैच में चार विकेट से हार मिली थी.

वसीम जाफर ने देश के लिए कुल 31 टेस्ट मैच खेलते हुए 58 इनिंग्स में 1944 रन बनाए हैं. जाफर ने इस दौरान पांच शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए. जाफर का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 212 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए दो वनडे मैच खेलते हुए दो पारी में 10 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- वसीम जाफर ने रचा इतिहास, रणजी ट्राफी में 12000 रन बनाने वाले बनें पहले बल्लेबाज

इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 260 मैच खेलते हुए 421 इनिंग्स में 19410 रन बनाए हैं. जाफर ने इस दौरान 57 शतक और 91 अर्धशतक लगाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 314 रन है.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अलावा उन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट में 118 मैच खेलते हुए 117 इनिंग्स में 4849 और T20 क्रिकेट में 23 मैच खेलते हुए 23 पारी में 616 रन बनाए हैं.

Share Now

\