MI vs SRH IPL 2024:  फैंस का दावा, हैदराबाद के सामने Rohit Sharma आउट होने पर ड्रेसिंग रूम में पहुंचने पर रोने लगे, वीडियो वायरल

MI vs SRH IPL 2024:  मुंबई इंडियंस (MI ) ने सोमवार को आईपीएल 2024 में अपनी चौथी जीत दर्ज की.  लेकिन इस मैच में  रोहित शर्मा सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस ने दावा किया है कि वे जब ड्रेसिंग रूप में पहुंचते तो रोने लगे. सोशल मीडिया पर उनके रोने का वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में देखा भी जा सकता है कि रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में बैठे हैं और रो रहे हैं. वहीं उनके रोंने का उनके फैंस सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं.  एक महिला फैंस ने रोहित शर्मा के रोने का  वीडियो शेयर कर लिखा, रोहित शर्मा को इस तरह नहीं देख सकता वह सचमुच रो रहा है,  वहीं महिला फैंस ने आगे कहा,   भगवान कुछ रहम करो इतना भी नाइंसाफी मत करो. महिला फैंस के साथ ही रोहित शर्मा के कुछ अन्य फैंस ने भी इसी तरह वीडियो शेयर कर उन्हें समझा रहे हैं कि वे ना रोए. हालांकि वीडियो की सच्चाई क्या है. इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है.

देखें वीडियो:

रोहित शर्मा का वीडियो:

रोहित शर्मा का रोने का वीडियो: