India vs New Zealand 3rd ODI 2019: क्या धोनी के नहीं होने की वजह से कुलदीप यादव को नहीं मिला विकेट? Twitter पर लोग लगा रहे हैं ये तर्क
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच माउंट मॉनगनुई के बे ओवल (Bay Oval) मैदान पर खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत के स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को एक भी विकेट नहीं मिला.
India vs New Zealand 3rd ODI 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच माउंट मॉनगनुई के बे ओवल (Bay Oval) मैदान पर खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत के स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को एक भी विकेट नहीं मिला. कुलदीप यादव के इस प्रदर्शन को देखते हुए सोशल मीडिया (Social media) पर उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. जी हां सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा है कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के टीम में न रहने से इस चाइनामैन गेंदबाज को एक भी विकेट नहीं मिला.
बता दें कि भारतीय टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को तीसरे वनडे मैच में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आराम दिया गया हैं. वहीं उनके स्थान पर दिनेश कार्तिक को टीम में चुना गया है. प्रतिबंध के बाद लौट रहे हार्दिक पांड्या की अंतिम एकादश में वापसी हुई है. विजय शंकर को बाहर जाना पड़ा है
सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने लिखा है कि "कुलदीप यादव का घी तो धोनी है क्योंकि बिना घी के दीपक बुझ जाता है-
वहीं एक यूजर्स ने लिखा है कि विकेट के पीछे धोनी नहीं हैं इस वजह से कुलदीप यादव को कोई विकेट नहीं मिला-
वहीं एक यूजर्स ने लिखा है कि मुझे लगता है कि जब धोनी नहीं खेल रहे होते हैं तो कुलदीप यादव ज्यादा प्रभावी नहीं होते हैं!
बता दें कि अगर भारत इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर लेती है तो वह 10 साल बाज न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय सीरीज जीतेगी. इससे पहले उसने 2009 में सीरीज अपने नाम की थी. भारत, न्यूजीलैंड में अभी तक सिर्फ एक वनडे सीरीज ही अपने नाम कर पाया है. फिलहाल भारत पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है.