IND vs ZIM 2022: वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे दौरा के लिए होंगे भारतीय टीम के मुख्य कोच

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को जिम्बाब्वे दौरे के लिए जाने वाली भारतीय टीम के कार्यवाहक मुख्य कोच होंगे

Photo credit : Twitter

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को जिम्बाब्वे दौरे के लिए  जाने वाली भारतीय टीम के कार्यवाहक मुख्य कोच होंगे और 27 अगस्त से यूएई में शुरू होने वाली श्रृंखला और एशिया कप के लिए  बहुत ही कम समय बचा है. यह भी पढ़ें: वसीम अकरम, जहीर खान और अन्य प्रसिद्ध बाएं हाथ के गेंदबाज जिन्होंने क्रिकेट के दुनिया की शोभा बढ़ाई

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को पीटीआई को बताया कि वीवीएस लक्ष्मण तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए जिम्बाब्वे में भारतीय टीम के मुख्य कोच होंगे, ऐसा नहीं है कि राहुल द्रविड़ ब्रेक ले रहे हैं बल्कि 23 अगस्त को भारतीय टीम के साथ संयुक्त अरब अमीरात जाने वाले है जबकि जिम्बाब्वे में एकदिवसीय श्रृंखला 22 अगस्त को समाप्त हो रही है,  और  दोनों सीरीज के बीच बहुत कम समय है, इसके मध्यनजर यह फैसला लिया गया है.

जिम्बाब्वे दौरे वाली एकदिवसीय टीम में केवल केएल राहुल और हुड्डा  हैं, जो  मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और T20 टीम के साथ UAE में जाने वाले है.  केएल राहुल और दीपक हुड्डा हरारे से दुबई के लिए सीधे उड़ान भरेंगे क्योंकि वे एशिया कप खेलने वाली  टीम का हिस्सा हैं. जिम्बाब्वे में तीन वनडे 18, 20 और 22 अगस्त को हरारे में खेला जाने वाला है. बीसीसीआई में यह परंपरा रही है कि दूसरी या ए टीमों का मेनेजर  हमेशा NCA  के प्रमुख द्वारा की जाती है इसलिए लक्ष्मण भारतीय टीम के साथ होंगे, क्युकी मुख्य टीम एशिया कप के लिए UAE दौरे पर होगी.

जून-जुलाई में जब भारतीय टीम यूके में थी और  द्रविड़ वहा टेस्ट टीम के साथ थे उस समय लक्ष्मण  टी20 टीम के साथ आयरलैंड गए  हुए थे

केएल राहुल स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी से स्वस्थ होकर भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. उन्हें शुरू में जिम्बाब्वे टीम में जगह नहीं दी गयी थी, लेकिन जब मेडिकल द्वारा  फिट घोषित किया तो उन्हें  तीन एकदिवसीय मैचों के लिए टीम के साथ  जिम्बाबे भेजा जा रहा हैं, जो कि अभ्यास करने के लिए  एशिया कप से पहले उनके लिए अच्छा  मौका होगा.

Share Now

\