आईपीएल 2019: चेन्नई की जगह हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पर 12 मई को होगा फाइनल
Rajiv Gandhi International Stadium (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली. आईपीएल 2019 का फाइनल मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा इसकी आधिकारिक घोषणा दोबारा की गई है. बता दें कि पहले ये मुकाबला चेन्नई (Chennai) में होना निर्धारित हुआ था लेकिन खबरों के मुताबिक चेन्नई (Chennai) के स्टेडियम को तीन स्टैंड्स को खोलने की अनुमति नहीं मिली जिस वजह से अब इस मैच की मेजबानी हैदराबाद (Hyderabad) करने जा रही है. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium)  में 12 मई 2019 को खेल जाएगा.

ज्ञात हो कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2019) के इस 12वें संस्करण का आगाज 23 मार्च को हुआ था और अब धीरे-धीरे ये टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. यह भी पढ़े-आईपीएल 2019 के लीग मैचों का पूरा शेड्यूल जारी, नॉकआउट का अब भी इंतजार; जानिए कब और कहां होंगे मैच

जानिए कब और कहां खेले जाएंगे प्लेऑफ मुकाबले?

बता दें कि चेन्नई (Chennai) में 7 मई को पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा, जबकि विशाखापट्टनम में टूर्नामेंट का एलीमिनेटर (8 मई) और दूसरा क्वालीफायर (10 मई) को खेला जाएगा. वैसे, तो एलीमिनेटर और दूसरा क्वालीफायर हैदराबाद (Hyderabad) में होने थे लेकिन लोकसभा चुनावों के कारण ऐसा मुमकिन नहीं हो पाएगा.

गौर हो कि आईपीएल 2019 में कौन सी टीम फाइनल में जाएगी ये तो पता नहीं लेकिन शीर्ष पर बैठी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अफसोस जरूर होगा कि फाइनल उनके मैदान पर नहीं होगा. वहीं अगर बात करें सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) की, तो अगर वे फाइनल में पहुंचे तो उनको अपने घर में खिताबी मुकाबला खेलने का मौका मिलेगा.