गुरुवार को भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने अपना जन्मदिन मनाया. कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 281 रनों की पारी ने इस 'कलाई के जादूगर' को 'वेरी वेरी स्पेशल' बना दिया. ऐसा नहीं है कि लक्ष्मण ने उससे पहले कोई बड़ी पारी नहीं खेली थी मगर इस पारी ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो वे हमेशा ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते थे.
निछले क्रम के बल्लेबाजों के साथ उन्होंने कई टेस्ट मैच बचाए हैं. उन्होंने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 148 रनों की बेशकीमती पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी. लक्ष्मण को उनके जन्मदिन के मौके पर फैन्स और कई पूर्व खिलाडियों ने विश किया मगर सहवाग का अंदाज बेहद निराला था.
The man whose wrists are worth preserving and having an insurance , wishing a special birthday to a really special man, kalaai jaadugar @VVSLaxman281 ! pic.twitter.com/uaSt8rMQ4z
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 1, 2018
बता दें कि लक्ष्मण ने 134 टेस्ट मैच खेले और 8781 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 17 शतक जड़े. हालांकि वे वनडे क्रिकेट में इतने कामयाब नहीं हो सके. उन्होंने 86 वनडे मैच में 2338 रन बनाए.