सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड के अलावा सभी कीर्तिमान हासिल कर लेंगे विराट कोहली: वीरेंद्र सहवाग

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी की हर कोई तारीफ कर रहा है. मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. अब भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उनकी तुलना विराट कोहली से की है.

विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग (Photo Credits: File Image)

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी की हर कोई तारीफ कर रहा है. मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. अब भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने उनकी तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) से की है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, "विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ है. वो स्टीव स्मिथ से अच्छे बल्लेबाज है. अगर आप कोहली और स्मिथ को बल्लेबाजी करते हुए देखेंगे तो कोहली की बल्लेबाजी ज्यादा अच्छी लगती है. वो दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज है."

इसके आगे सहवाग ने कहा कि, "जिस तरह से विराट सेंचुरी लगा रहे हैं, वो बेहतरीन है. मुझे विश्वास है कि वो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)  के ज्यादातर रिकॉर्ड तोड़ देंगे. सचिन का एक रिकॉर्ड ऐसा है जो कोई भी नहीं तोड़ सकता है. वो कीर्तिमान है- 200 टेस्ट मैच खेलना. मुझे नहीं लगता कोई 200 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल सकता है." सचिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 200वां और आखिरी मैच खेला था. उसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया था.

यह भी पढ़ें:- विराट कोहली के हमशक्ल का टिकटॉक वीडियो हुआ वायरल, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

वीरेंद्र सहवाग ने आज से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि, "वेस्टइंडीज की टीम में ऐसे क्वालिटी प्लेयर्स नहीं है जो भारतीय टीम को टक्कर दे सकें. मुझे पूरा भरोसा है कि भारत टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीतने में सफल होगा." अब देखना होगा कि सहवाग की भविष्यवाणी सही साबित होती है कि नहीं.

Share Now

\