भारतीय टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का आज जन्मदिन है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (Indian Cricket Board) समेत कई लोगों ने अपने अंदाज में खिलाड़ी को जन्मदिन की बधाई दी. कलाई के जादूगर युजवेंद्र का जन्म 23 जुलाई 1990 में हरियाणा के जींद में हुआ था, आज वो 29 साल के हो गए हैं. चहल क्रिकेट में गेंद के साथ साथ शतरंज की बिसात पर भी बखूबी से चाल चलना जानते हैं. युजवेंद्र लेग ब्रेक गेंदबाज है.
युजवेंद्र के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत 11 जून 2016 में हुई थी. इन्होने अब तक 49 वनडे और 31 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन सबके के अलावा युजवेंद्र इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से भी खेलते है.
युजवेंद्र चहल के जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने खास इस अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. सहवाग ने अपने ट्विटर पर मजाकिया अंदाज में चहल की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, "जन्मदिन की बधाई, इसी एटीट्यूड के पैसे हैं, बाकि सब एक जैसे हैं!"
Happy Birthday @yuzi_chahal .
Isi Attitude ke paise hain, baaki sab ek jaise hain! pic.twitter.com/DJUuTtSfhM
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 23, 2019
बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 चहल का पहला वर्ल्ड कप था, उन्होंने आखिरी बार 9 जुलाई को मैच खेला था. बीसीसीआई ने भी चहल को एक खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. बीसीसीआई अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमे चहल और बाकि खिलाड़ी मस्ती करते नजर आ रहा है.
Wishing goof ball @yuzi_chahal a very Happy Birthday 🎂🎂
Here's a recap of some of his fun moments from Chahal TV 😁😆🤣 #TeamIndia pic.twitter.com/xBI3BxgUl6
— BCCI (@BCCI) July 23, 2019
बीसीसीआई ने कैप्शन देते हुए लिखा कि, "गॉफ बॉल चहल को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. यहां चहल टीवी पर उनके कुछ मजेदार पल #TeamIndia." साथ में केक और स्माइली एमोजी का भी इस्तेमाल किया. युजवेंद्र अपने चहल टीवी को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.