ICC Cricket World Cup 2019: वीरेंद्र सहवाग ने जो सवाल खड़ा किया है वो भारतीय टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ फैन्स को भी चुभेगा

गुरुवार को विश्व कप के 34वें मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से करारी शिकस्त दी. भारत के कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 82 गेंदों पर 72 रनों की अहम पारी खेली थी. मैच के दौरान भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम को लेकर एक ट्वीट किया. उन्होंने स्पिनरर्स के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की डिफेंसिव नीति की आलोचना की.

वीरेन्द्र सहवाग (Photo Credits: Getty Images)

गुरुवार को विश्व कप (World Cup) के 34वें मुकाबले में भारत (India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 125 रनों से करारी शिकस्त दी. भारत के कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 82 गेंदों पर 72 रनों की अहम पारी खेली थी. विराट के अलावा एमएस धोनी ने 56 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. मैच के दौरान भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भारतीय टीम को लेकर एक ट्वीट किया.  उन्होंने स्पिनरर्स के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की डिफेंसिव नीति की आलोचना की.

वीरेंद्र सहवाग ने लिखा कि, "राशिद खान ने 4 ओवर्स में 25 रन दिए थे. उन्होंने अगले 6 ओवर्स में मात्र 13 रन दिए. आज फेबियन एलन ने 5 ओवर्स में 34 रन दिए मगर अगले 5 ओवर्स में भारतीय बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ 18 रन बनाए. स्पिनर्स के खिलाफ इतना डिफेंसिव नहीं हो सकते हैं."

यह भी पढ़ें:-ENG vs SL, CWC 2019: श्रीलंका की जीत पर वीरेंद्र सहवाग ने दिया बड़ा बयान, कहा- इस नतीजे ने वर्ल्ड कप में जान फूंक दी है

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच जीतने के बाद भारत अंक तालिका में 11 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. अब सेमीफाइनल्स में प्रवेश करने के लिए भारत को बस 1 मैच जीतना है. भारतीय टीम का अगला मुकाबला 30 जून को इंग्लैंड के साथ होगा. इंग्लैंड को अंतिम 4 में जगह बनाने के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरुरी है.

Share Now

\