Virat Kohli Test Record: टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के नाम हैं ये बेहतरीन रिकॉर्ड, यहां देखें आंकड़े

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और सफलतम टेस्ट कप्तान रहे विराट कोहली ने अपने 14 साल के यादगार टेस्ट करियर को विराम दे दिया है. सोमवार को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.

विराट कोहली (Photo Credit: X Formerly Twitter)

नई दिल्ली, 12 मई: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और सफलतम टेस्ट कप्तान रहे विराट कोहली ने अपने 14 साल के यादगार टेस्ट करियर को विराम दे दिया है. सोमवार को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. विराट कोहली को भारत में टेस्ट क्रिकेट रोमांचक बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है. बतौर खिलाड़ी ही नहीं बल्कि कप्तान के रूप में भी विराट ने देश-विदेश में सफलता के झंडे गाड़े हैं. आइए उनके टेस्ट करियर की अहम उपलब्धियों पर एक नजर डालते हैं.

यह भी पढें: Virat Kohli Retires: मैनचेस्टर सिटी ने क्लब जर्सी के साथ स्टार भारतीय क्रिकेट और अनुष्का शर्मा की तस्वीर साझा की, देखें पोस्ट

विराट कोहली का टेस्ट करियर 14 साल लंबा रहा. 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेलने वाले कोहली ने 2025 में ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी टेस्ट खेला. इस अवधि में 123 टेस्ट की 210 पारियों में 30 शतक लगाते हुए 9,230 रन बनाए. सचिन, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद टेस्ट में वे चौथे सबसे सफल भारतीय टेस्ट बल्लेबाज हैं.

कोहली 2014 से लेकर 2022 जनवरी तक टेस्ट में भारतीय के कप्तान रहे. इस दौरान 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें 40 में जीत मिली. 17 मैच टीम हारी जबकि 11 मैच ड्रॉ रहे थे. जीत का प्रतिशत 58.82% था, जो टेस्ट में किसी भी भारतीय कप्तान से ज्यादा है. कोहली की कप्तानी में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हराया था. 2018-2019 में मिली ये जीत भारत के टेस्ट इतिहास के 71 साल के इतिहास में पहली थी. साथ ही यह किसी भी एशियाई टीम के लिए टेस्ट मैचों में पहली बार हासिल की गई उपलब्धि भी थी.

कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम बेजोड़ थी. यह टीम 2016 से 2021 के बीच आईसीसी की रैंकिंग में नंबर वन रही थी. 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत ने कोहली की कप्तानी में ही खेला था.

विराट टेस्ट में सबसे ज्यादा 7 दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. इसके अलावा बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है. विराट ने 2019 में पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 254 रन की पारी खेली थी. विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 7 टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी विराट के नाम है, जो 2014-15 सीरीज में उन्होंने लगाए थे.

विराट ने 2015 से 2017 के बीच लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीतकर रिकी पोंटिंग के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी. बतौर भारतीय कप्तान सर्वाधिक 20 टेस्ट शतक का रिकॉर्ड कोहली के नाम है. वहीं वे दुनिया के इकलौते कप्तान हैं जिनके नाम 7 दोहरे शतक हैं.

भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 5,864 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 54.80 रहा है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 47 टेस्ट में विराट के नाम 2,617 रन हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में वे दूसरे सफल भारतीय बल्लेबाज हैं.

2012, 2015, 2016, 2018 और 2023 में विराट ने किसी भी दूसरे भारतीय बल्लेबाज से ज्यादा टेस्ट शतक लगाए थे. कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे हैं. 2018 में उन्होंने 937 अंक हासिल किए थे.

 

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Aaj Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर छाई विराट कोहली की 'हमशक्ल' बच्ची; यूजर्स बोले- 'क्या यह वामिका कोहली है?'

\