Virat Kohli Test Record In Wankhede Stadium: टेस्ट क्रिकेट में वानखेड़े स्टेडियम में कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें 'रन मशीन' के आकंड़ें
बता दें कि पुणे टेस्ट में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी सीट पक्की करने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. फ़िलहाल पुणे टेस्ट हारने के बाद भी टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है, लेकिन अब फाइनल की रेस पहले से ज्यादा दिलचस्प हो गई है.
Indian National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, 3rd Test: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में सुबह साढ़े नौ बजे खेला जाएगा. दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने टीम इंडिया (Team India) को 113 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त भी बना ली हैं. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने नया इतिहास रच दिया हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीती हैं. तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया अपनी लाज बचाना चाहेगी. जबकि, न्यूजीलैंड की टीम क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर हैं. जबकि, न्यूजीलैंड की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे हैं. India vs New Zealand, 3rd Test: वानखेड़े टेस्ट में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में राहुल द्रविड़ को छोड़ सकते हैं पीछे
वानखेड़े टेस्ट में सभी की नजर विराट कोहली पर रहने वाली है. विराट कोहली का बल्ला अभी तक इस सीरीज में खामोस रहा हैं. तो चलिए देखते हैं कि अब तक वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टेस्ट में विराट कोहली का रिकॉर्ड कैसा रहा है.
वानखेड़े स्टेडियम में कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पांच टेस्ट मैच खेल लिए हैं, इस दौरान विराट कोहली ने 8 पारियों में बल्लेबाजी की है. वानखेड़े में खेली गई 8 पारियों में विराट कोहली के बल्ले से 469 रन निकले हैं. इस दौरान 'किंग' कोहली ने 1 शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टेस्ट में विराट कोहली का हाई स्कोर 235 रनों का है. ऐसे में फैंस एक बार फिर कोहली से ऐसी ही पारी की उम्मीद करेंगे.
बता दें कि पुणे टेस्ट में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी सीट पक्की करने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. फ़िलहाल पुणे टेस्ट हारने के बाद भी टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है, लेकिन अब फाइनल की रेस पहले से ज्यादा दिलचस्प हो गई है. अभी भी टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट और फिर ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी खेलनी है.