Virat Kohli Test Record At MCG: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आग उगलता है विराट कोहली का बल्ला, आंकड़ों में देखें किंग का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया.
Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team 4th Test 2024: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया. जबकि दूसरे वनडे में जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. वहीं सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ. अब चौथे टेस्ट पर सभी की निगाहें हैं. इस पूरी सीरीज के दौरान विराट कोहली नका प्रदर्शन मिला जुला रहा. इस बीच अब चौथे टेस्ट में विराट कोहली के बल्ले से फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद होगी. ऐसे में आइए जानतें हैं मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कोहली का प्रदर्शन कैसा है. यह भी पढें: Australia vs India 4th Test: मेलबर्न टेस्ट में केएल राहुल रच सकतें हैं इतिहास, ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले भारतीय बल्लेबाज
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर विराट कोहली का रिकॉर्ड
विराट कोहली का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है. कोहली ने इस मैदान पर तीन मैच खेले हैं. जिसमें छह पारियों में 52.67 की औसत से 316 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. मौजूदा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ में अब तक 25.06 के औसत के बावजूद मेलबर्न पर कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। जिससे मेहमान टीम 2-1 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर सकती है.
बता दें की मौजूदा सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक बनाया, लेकिन चार अन्य पारियों में केवल 26 रन ही जोड़ सके. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला गया. इस टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली 3 रन बनाकर जोश हेज़लवुड का शिकार हुए.
भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कैसे पहुंचेगा
टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अपने बचे हुए दोनों मैच जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकता है. हालाँकि, अगर वे दोनों टेस्ट में जीत हासिल नहीं करते हैं, तो श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज़ और पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट सीरीज़ के नतीजे अभी भी भारत के क्वालीफिकेशन की संभावनाओं को निर्धारित करने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.