Virat Kohli Stats: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया नया कीर्तिमान, 'रन मशीन' ने तोड़ा ब्रायन लारा का यह खास रिकॉर्ड
बता दें कि क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट करियर का 29वां शतक लगाया. इसके साथ ही किंग कोहली ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. टेस्ट में चार नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम (Queens Park Oval Stadium) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने पहला मैच पारी और 141 रनों से जीता था. इस बीच वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं.
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया है. यह विराट कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में तीसरा शतक है. अपनी इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 1,000 टेस्ट रन भी पूरे किए हैं. Virat Kohli Record: विराट कोहली ने रचा इतिहास, एशिया के बाहर दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एशियाई बल्लेबाज बने, यहां देखें चौंका देनेवाले आंकड़े
इससे पहले विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ 1,000 से अधिक टेस्ट रन बना चुके हैं. इससे पहले विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 अर्धशतक और एक दोहरा शतक (200 रन) भी जड़ चुके हैं.
बता दें कि क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट करियर का 29वां शतक लगाया. इसके साथ ही किंग कोहली ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. टेस्ट में चार नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. टेस्ट में 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के बल्ले से 25 शतक निकलें हैं. इसके अलावा ब्रायन लारा ने 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 24 शतक लगाए थे.
500वें इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने किंग कोहली
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने इंटरनेशनल करियर का 500वां मैच खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने शतक लगाया है. इसके साथ ही विराट कोहली 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं. विराट कोहली 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले वर्ल्ड के 9वें और भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.