Virat Kohli Stats: 499 इंटरनेशनल मुकाबलों के बाद सचिन तेंदुलकर से कई मामलों में आगे हैं विराट कोहली, यहां देखें चिलचस्प आंकड़े
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले संयुक्त रूप से विराट कोहली 10वें बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 499 मुकाबले खेले हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मैदान पर उतर कर विराट इंजमाम-उल-हक को इस मामले में पीछे छोड़ दिया हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम (Queens Park Oval Stadium) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने पहला मैच पारी और 141 रनों से जीता था. इस बीच वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज (20 जुलाई) वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिए हैं. ये मुकाबला विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर का 500वां मुकाबला हैं. न्यूजीलैंड अगले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की मेजबानी के लिए तारीखों पर बातचीत करने को तैयार नहीं: रिपोर्ट
इस दौरान विराट कोहली ने 499 मुकाबलों में 53.48 की औसत से 25,461 रन बनाए हैं. किंग कोहली ने 131 अर्धशतक और 75 शतक जड़ें हैं. वहीं, विराट कोहली 33 बार शून्य पर आउट हुए हैं. विराट कोहली को 63 बार मैन ऑफ द मैच और 20 बार मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया है.
499 मुकाबलों में सचिन तेंदुलकर ने बनाए थे 24,839 रन
बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 499 इंटरनेशनल मुकाबलों के बाद कई मामलों में 'रन मशीन' विराट कोहली से पीछे थे. सचिन तेंदुलकर ने 499 मुकाबलों में 48.51 की औसत से 24,839 रन बनाए थे. इस दौरान सचिन तेंदुलकर के बल्ले 114 अर्धशतक और 75 शतक निकलें थे. वहीं, सचिन तेंदुलकर 28 बार शून्य पर आउट हुए थे. मास्टर ब्लास्टर को 62 बार मैन ऑफ द मैच और 15 बार मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था. सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट में 15,921, 463 वनडे में 18,426 और 1 टी20 इंटरनेशनल में 10 रन बनाए थे.
विराट कोहली 10वें बल्लेबाज
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले संयुक्त रूप से विराट कोहली 10वें बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 499 मुकाबले खेले हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मैदान पर उतर कर विराट इंजमाम-उल-हक को इस मामले में पीछे छोड़ दिया हैं.