Virat Kohli Stats In WTC 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा एडिशन में विराट कोहली रहे फ्लॉप? यहां देखें 'रन मशीन' के चौकाने वाले आंकड़े
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 25 रन से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही कीवी टीम ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया.
Indian National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 25 रन से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही कीवी टीम ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया. इस तरह भारत को घर पर पहली बार 3 या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड ने भारत में टीम इंडिया के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती है और 24 साल बाद भारत को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हराया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए. खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किए. यह भी पढें: Nepal vs Scotland ODI Head To Head: नेपाल और स्कॉटलैंड के बीच वनडे में किसका पलड़ा है भारी, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली ने तीन मैचों की छह पारियों में 15.50 की औसत से 93 रन बनाए. विराट का यह अब तक सबसे खराब प्रदर्शन भी माना जा रहा है. अपने खराब प्रदर्शन के कारण कोहली का टेस्ट औसत अब 48.00 से नीचे गिरकर 47.83 का हो गया है. इसे पहले अक्टूबर 2019 में विराट कोहली का औसत टेस्ट क्रिकेट में 55.10 था.
विराट कोहली का 2024 में ऐसा रहा है प्रदर्शन
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में साल 2024 में अब तक कोई शतक नहीं जड़ा है. विराट कोहली ने 2024 में 6 टेस्ट की 12 पारियों में 22.72 की औसत के साथ 250 रन बनाए हैं. इस दौरान 70 रन विराट कोहली का बेस्ट स्कोर रहा है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में विराट कोहली का प्रदर्शन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में विराट कोहली ने 9 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 37.40 की औसत के साथ 561 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 1 शतक और 3 अर्धशतक ठोके हैं. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (1,407) ने बनाए हैं. इसे इतना पता चलता है की विराट का औसत और बेहतर हो सकता था. लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं करने की वजह से विराट का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का साइकिल कुछ खास नहीं रहा है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विराट कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अब तक 41 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 70 पारियों में 36.77 की औसत के साथ विराट ने 2,427 रन बनाए हैं. इस बीच 'रन मशीन' के बल्ले से 4 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं. बता दें की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के शुरुआत 2019 में हुई थी. तब से लेकर अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास जो रुट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. रुट ने 61 टेस्ट मैचों की 111 पारियों में 52.20 की औसत के साथ 5325 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 262 रन रुट का बेस्ट स्कोर है, जो 2024 में आया.
विराट कोहली का टेस्ट करियर
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक 118 टेस्ट की 201 पारियों में 47.83 की उम्दा औसत के साथ 9,040 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 29 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं. सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), राहुल द्रविड़ (13,265 रन) और सुनील गावस्कर (10,122 रन) के बाद विराट कोहली चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट रन वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.