Virat Kohli Stats In T20 World Cup Knockout: टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में कोहली का कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें 'विराट' आंकड़े

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली के आंकड़े देखकर हर कोई हैरान हो जाएगा. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हर बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

Virat Kohli Stats In T20 World Cup: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) के सुपर-8 मुकाबले में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का सामना ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australia National Cricket Team) के साथ हुआ. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट लूसिया (St Lucia) के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Daren Sammy National Cricket Stadium) में खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये सुपर-8 का 11वां मुकाबला था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल की टिकट पक्की कर ली हैं. Rohit Sharma Stats In T20 World Cup Knockout: टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में रोहित शर्मा का कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें 'हिटमैन' के दिलचस्प आंकड़े

इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अब तक अजेय रही है. सुपर-8 में टीम इंडिया ने अब तक अपने तीनों मैच जीते हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. ग्रुप-1 में टॉप पर मौजूद भारतीय टीम को अपना सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को गुयाना में खेलना हैं. इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नॉकआउट मैचों में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में विराट कोहली के आंकड़े देखकर हर कोई हैरान हो जाएगा. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हर बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. लिहाजा, यह आंकड़े विरोधी गेंदबाजों के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं.

टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में विराट कोहली के आंकड़े

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2014 के सेमीफाइनल में पचास रनों का आंकड़ा पार किया था. उस मैच में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने थी. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराया था. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2016 में विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा था. उस मैच में टीम इंडिया का सामना वेस्टइंडीज से हुआ था. हालांकि, विराट कोहली के पचास रनों के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने फिर पचास रनों का आंकड़ा पार किया, लेकिन टीम इंडिया मैच जीतने में नाकाम रही.

टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हर बार पचास रनों का आंकड़ा

अब तक विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में 4 बार सेमीफाइनल मुकाबले खेले हैं. हर बार विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली हैं. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि 27 जून को क्या होता है? विराट कोहली बड़े मैचों में अच्छी पारी खेलते हैं. यह विरोधी टीम के गेंदबाजों के लिए शुभ संकेत नहीं है.

Share Now

\