Rohit Sharma Stats In T20 World Cup Knockout: टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में रोहित शर्मा का कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें 'हिटमैन' के दिलचस्प आंकड़े
रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

Rohit Sharma Stats In T20 World Cup: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) के सुपर-8 मुकाबले में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का सामना ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australia National Cricket Team) के साथ हुआ. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट लूसिया (St Lucia) के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Daren Sammy National Cricket Stadium) में खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये सुपर-8 का 11वां मुकाबला था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल की टिकट पक्की कर ली हैं.

इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अब तक अजेय रही है. सुपर-8 में टीम इंडिया ने अब तक अपने तीनों मैच जीते हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. ग्रुप-1 में टॉप पर मौजूद भारतीय टीम को अपना सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को गुयाना में खेलना हैं. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नॉकआउट मैचों में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं. SA vs AFG 1st Semifinal T20 World Cup 2024: कल टी20 विश्व कप फाइनल में जगह बनाने उतरेंगे दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान, यहां देखें दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने नॉकआउट मैचों में आंकड़े

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने अब तक 6 पारियों में 40.25 की औसत और 135.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 161 रन बनाए हैं. इन नॉकआउट मैचों में रोहित शर्मा से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय सिर्फ विराट कोहली हैं. बता दें कि विराट कोहली ने 4 मैचों में 144.00 की शानदार औसत और 152.38 की स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए हैं.

नॉकआउट मैचों में कोई अर्धशतक नहीं लगा सके हैं रोहित शर्मा

साल 2007 में हुए पहले सीजन के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने नाबाद 8 रन बनाए थे. उसी सीजन के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए थे. इसके बाद साल 2014 के टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में रोहित शर्मा ने 24 रन और उसी सीजन के फाइनल मुकाबले में 29 रन बनाए थे. साल 2016 के सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने 43 रन बनाए थे. वहीं, साल 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 27 रन बनाए थे.

मौजूदा सीजन में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा अब तक महज एक ही अर्धशतक जड़ा हैं. मौजूदा सीजन में रोहित शर्मा 5 पारियों में 24.75 की औसत और 125.31 की स्ट्राइक रेट के साथ 99 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 52 रन बनाया है. रोहित शर्मा ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ये अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा रोहित शर्मा 2 पारियों में तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 1 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप से की थी. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने अब तक 156 मैच खेले हैं. इस दौरान 148 पारियों में 31.57 की औसत के साथ रोहित शर्मा ने 4,073 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और 30 अर्धशतक भी लगाए हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 44 मैचों में 33.18 की औसत से 1,062 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 10 अर्धशतकीय पारियां भी निकल चुकी हैं.