Virat Kohli Stats Againts Bangladesh: टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें 'रन मशीन' के आंकड़ें

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जानी हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शुरू होगी. सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान 8 सिंतबर को किया गया हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम की कमान सौंपी गई हैं. वहीं, टेस्ट टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हुई हैं. India vs Bangladesh Test Series 2024: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया और बांग्लादेश का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़ें

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. हाल ही में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को उसके घर पर क्लीन स्वीप करके आ रही है. ऐसे में बांग्लादेश का कॉन्फिडेंस काफी हाई होगा और बांग्लादेश की टीम उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी.

आगामी टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होना है. इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली खेलते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन

'रन मशीन' के नाम से मसहूर विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच साल 2015 में खेला था. बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 9 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 437 रन बनाए हैं. विराट कोहली की औसत 54.62 की रही है। बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने 2 शतकीय पारी खेली है. इस बीच विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 204 रन रहा है. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली एक बार बांग्लादेश के खिलाफ खाता खोले बिना भी पवेलियन लौटे हैं.

तीन साल के बाद चेन्नई के मैदान पर कोई टेस्ट खेलेंगे विराट कोहली

चेन्नई में विराट कोहली ने पहला टेस्ट साल 2013 में खेला था. आखिरी बार विराट कोहली साल 2021 में इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आए थे. इस मैदान पर विराट कोहली अब तक 4 मुकाबले खेले हैं. इसकी 6 पारियों में 44.50 की शानदार औसत के साथ विराट कोहली ने 267 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 107 रन रहा है. चेन्नई के इस मैदान पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सबसे ज्यादा रन (1,018) बनाए हैं.

भारतीय सरजमीं पर कुछ ऐसे हैं विराट कोहली के आंकड़े

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भारतीय सरजमीं पर पहला टेस्ट मैच साल 2011 में खेला था. भारतीय सरजमीं पर विराट कोहली ने अब तक यहां 50 टेस्ट मैच खेले हैं. इसकी 77 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए विराट कोहली ने 60.05 की औसत से 4,144 रन बनाए हैं. विराट कोहली के बल्ले से भारतीय सरजमीं पर 14 शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं. इस बीच विराट कोहली का यहां सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन रहा रहा है.

'किंग' कोहली के टेस्ट करियर पर एक नजर

'किंग' कोहली ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने अब तक 113 मुकाबले खेले हैं. इसकी 191 पारियों में 11 बार नाबाद रहरे हुए विराट कोहली ने 8,848 रन बनाए हैं. विराट कोहली की औसत 49.15 की रही है. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 29 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन रहा है. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने 1 हजार चौके पूरे करने से महज 9 चौके दूर हैं.

Share Now

\