हार्दिक पंड्या विवाद पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- टीम के पास विकल्प के तौर पर रविंद्र जडेजा हैं

इन दिनों भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (K. L. Rahul) टीवी शो 'कॉफी विद करण' के दौरान महिलाओं पर की गई अपनी अश्लील टिप्पणी के कारण चारो तरफ से आलोचना झेल रहे हैं.

हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा (Photo Credit: Getty Images)

इन दिनों भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (K. L. Rahul) टीवी शो 'कॉफी विद करण' के दौरान महिलाओं पर की गई अपनी अश्लील टिप्पणी के कारण चारो तरफ से आलोचना झेल रहे हैं. इसी बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना बयान दिया है. जी हां विराट कोहली के अनुसार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर विवादित टिप्पणी के चलते बैन की आशंका से भारतीय टीम बिलकुल भी परेशान नहीं है. कोहली के अनुसार टीम इंडिया के पास हार्दिक पंड्या के विकल्प के तौर पर रविंद्र जडेजा हैं, जो उनकी जगह ले सकते हैं.

बता दें कि हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल ने 'कॉफी विद करण' में अपने निजी जिंदगी से जुड़े हुए कुछ सवालों का जवाब दिया था. हार्दिक पंड्या ने इस दौरान रिलेशनशिप, डेटिंग और महिलाओं से जुड़े सवालों के जवाब देकर फैंस को हैरान कर दिया था. पंड्या ने बताया कि उनके परिवार वालों की सोच काफी खुली हुई है और जब उन्होंने पहली बार लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाए तो घर आकर कहा, आज करके आया हूं. पंड्या ने अपने पुराने समय को याद करते हुए यह भी बताया कि वह अपने माता-पिता को पार्टी में लेकर गए जहां उनके पिता ने बेटे से पूछा कि किस महिला को देख रहा है? उन्होंने एक के बाद एक सभी महिलाओं की तरफ उंगली दिखाकर बताया कि मैं सभी को देख रहा हूं.

यह भी पढ़ें- महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करना हार्दिक पंड्या-केएल राहुल को पड़ा महंगा, सिडनी वनडे से हुए बाहर

पंड्या की महिला विरोधी बात को सुनने के बाद सोशल मीडिया ने उन्हें निशाने पर ले लिया था और उनके इस रवैये को बेहद ही शर्मनाक बताया था. वहीं सचिन तेंदुलकर से जुड़े कमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई. पंड्या की टिप्पणी को महिला विरोधी और सेक्सिस्ट करार दिया गया और चारों ओर से इनकी आलोचनाएं होने लगीं जिससे COA को बुधवार को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए बाध्य होना पड़ा. प्रशासकों की समिति (COA) प्रमुख विनोद राय ने भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल पर टीवी शो 'कॉफी विद करण' के दौरान महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी के लिए गुरूवार को दो वनडे मैचों के बैन की सिफारिश की थी.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी पर मंडरा रहा संकट? हार्दिक पांड्या बन सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान; रिपोर्ट

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: मुंबई ने बड़ौदा को 6 विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में किया क्वालीफाई, अजिंक्य रहाणे ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बड़ौदा ने मुंबई को दिया 159 रनों का लक्ष्य, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Live Streaming: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुंबई और बड़ौदा के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

\