बीसीसीआई के ट्रेनिंग सेशन में कोहली और रोहित का शामिल होना मुश्किल, मुंबई में फसें हैं दोनों स्टार खिलाड़ी
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए खेल की सारी गतिविधियां पूरी तरह से ठप्प हैं. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि देश में चौथे चरण के दौरान अगर लॉकडाउन में छुट मिलती है तो भारतीय खिलाड़ी भी एक बार फिर मैदान में ट्रेनिंग के लिए लौट सकते हैं. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा ट्रेनिंग के लिए शायद ही आ सकें.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए खेल की सारी गतिविधियां पूरी तरह से ठप्प हैं. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि देश में चौथे चरण के दौरान अगर लॉकडाउन में छुट मिलती है तो भारतीय खिलाड़ी भी एक बार फिर मैदान में ट्रेनिंग के लिए लौट सकते हैं. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा ट्रेनिंग के लिए शायद ही आ सकें. जी हां बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल मुंबई में स्थित हैं. मुंबई में कोविड-19 महामारी का कहर बहुत ज्यादा देखा जा रहा है. ऐसे में हो सकता है कि ये दोनों बल्लेबाज मुंबई में अपने घरों में ही रहें.
बता दें कि बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों के लिए आइसोलेशन शिविर का आयोजन करने वाली है. खबरों की माने तो बीसीसीआई एक ऐसे जगह की तलाश कर रही है जहां दो महीने के अंतराल के बाद टीम प्रबंधन, अन्य कर्मचारी और खिलाड़ी अपनी ट्रेनिंग शुरू कर सके.
माना जा रहा है कि बीसीसीआई खिलाड़ियों के आइसोलेशन शिविर के तौर पर बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) को चुन सकती है. नेशनल क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग के लिए सभी सुविधाओं से लैस है, लेकिन यहां कोरोना महामारी के मामले काफी अधिक हैं. वहीं बीसीसीआई चाहती है कि सभी कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ी स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में रहें.
इसलिए बीसीसीआई नेशनल क्रिकेट अकादमी के अलावा भी कई अन्य जगहों की तलाश कर रही है. बीसीसीआई के एक कर्मचारी के अनुसार हम खिलाड़ियों को पूरी तरह से सुरक्षित रखना चाहते हैं. हमें लॉजिस्टिक्स पर काम करना होगा और देखना होगा कि क्या बेंगलुरु सुरक्षित है. नेशनल क्रिकेट अकादमी अगर खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित स्थान नहीं होगा तो हम किसी अन्य स्थान का चुनाव करेंगे.