श्रीलंका (Sri Lanka) में ईस्टर संडे के दिन एक के बाद एक आठ धमाकों से राजधानी कोलंबो सहित पूरा देश दहल गया है. सुबह से कोलंबो सहित देश के अन्य भागों में 6 सीरियल ब्लास्ट हुए. इसके बाद 2 और ब्लास्ट दोपहर बाद हुए. लगातार हो रहे धमाकों के बाद कानून स्थिति को बनाए रखने के लिए पूरे श्रीलंका में कर्फ्यू लगाया गया है.
श्रीलंका में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि सोमवार और मंगलवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे. कोलंबो में सेना को बुला लिया गया है और साथ ही इंटरनेट सेवाएं ब्लॉक कर दी गई हैं.
Tragic news coming out of Sri Lanka. The world is an angry place. We as a human race are destroying it one way or another. Thoughts with those suffering in Sri Lanka right now.
— Alan Wilkins (@alanwilkins22) April 21, 2019
श्रीलंका में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद चारो तरफ इस हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की जा रही है. क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने भी इस मुश्किल घड़ी में पीड़ितों को सांत्वना देते हुए बर्बरतापूर्ण कृत्य की आलोचना की है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, वीवीएस लक्ष्मण समेत कई क्रिकेटर्स ने हमलों में पीड़ितों के लिए सांत्वना व्यक्त की है.
यह भी पढ़ें- श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: 8 धमाकों से दहला कोलंबो, कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन एनटीजे पर शक की सुई
Thoughts and prayers with the people of #SriLanka in this crisis.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 21, 2019
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने लिखा, ' श्रीलंका से आ रही खबर को सुनकर चौंक गया हूं. मैं सभी के लिए प्रार्थना करता हूं.
Shocked to hear the news coming in from Sri Lanka. My thoughts and prayers go out to everyone affected by this tragedy. #PrayForSriLanka
— Virat Kohli (@imVkohli) April 21, 2019
टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने लिखा, 'विचार और प्रार्थना श्रीलंका के साथ. वाकई खूबसूरत देश है.'
Thoughts and prayers with Sri Lanka. Such a beautiful country.
— Rohit Sharma (@ImRo45) April 21, 2019
ज्ञात हो कि आईपीएल में श्रीलंका के काफी खिलाड़ी खेलते रहे हैं. जबकि बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के संबंध भी अच्छे हैं. हालांकि आईपीएल के मौजूदा सीजन में बतौर खिलाड़ी सिर्फ लसिथ मलिंगा नजर आ रहे हैं. जबकि महेला जयवर्धने मुंबई इंडियंस के कोच हैं. इसके अलावा श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा कमेंटेटर के तौर पर नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने की श्रीलंका में हुए हमलों की निंदा
Devastated to hear about the attacks in Srilanka. It’s a brutal act of inhumanity. My thoughts & prayers with the victims & families!
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) April 21, 2019
बता दें कि कुल मिलाकर अब तक आठ बम ब्लास्ट हो चुके हैं. जिनमें 190 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. पहला बम ब्लास्ट राजधानी कोलंबो के कोछीकड़े स्थित सेंट एंटनी चर्च में हुआ जबकि दूसरा बम ब्लास्ट कटाना के कटुवापिटाया स्थित चर्च में हुआ. वहीं कोलंबो स्थित शांगरी-ला होटल और किंग्सबरी होटल में भी बम ब्लास्ट हुआ.