Virat Kohli Report Card: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली अबतक 75 प्रतिशत से अधिक मुकाबले कर चुके हैं मिस, रिपोर्ट कार्ड पर एक नजर

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैच के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान करते समय विराट कोहली को भी चुना था. 'किंग' कोहली ने हैदराबाद टेस्‍ट से पहले प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्‍सा लिया था. लेकिन, पहले टेस्‍ट से ठीक पहले विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए स्‍क्‍वॉड से अपना नाम वापस ले लिया था.

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर(Photo Credit: X/@mufaddal_vohra)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में 15 फरवरी से खेला जाएगा.

बाकी के बचे हुए 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द हो सकता है. अब तक खेले गए 2 टेस्ट मैच में एक टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता, तो दूसरा रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने जीता हैं. इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है. ऐसे में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. इस मैदान पर आर अश्विन सबसे ज्यादा विकेट भी लिए हैं. ICC Under 19 World Cup 2024: वर्ल्ड कप में के बीच इतनी बार हुआ टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया फाइनल, कुछ ऐसा रहा दोनों टीमों का रिकॉर्ड

इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के पहले दो मैच में विराट कोहली निजी कारणों की वजह से बाहर हो गए थे. वहीं, अब विराट कोहली की बाकी तीन मैच खेलने पर भी संशय बरकरार है. आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के बाद विराट कोहली के रिपोर्ट कार्ड पर नजर डालें तो वह तब से 75 प्रतिशत से ज्‍यादा मैच मिस कर चुके हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैच के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान करते समय विराट कोहली को भी चुना था. 'किंग' कोहली ने हैदराबाद टेस्‍ट से पहले प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्‍सा लिया था. लेकिन, पहले टेस्‍ट से ठीक पहले विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए स्‍क्‍वॉड से अपना नाम वापस ले लिया था.

परिवार के साथ बिता रहे समय

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्‍ट में उपलब्‍ध नहीं थे. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि वह तीसरा और चौथा टेस्‍ट भी नहीं खेलेंगे. हाल ही में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने यू-ट्यूब पर लाइव होते हुए खुलासा किया था कि विराट कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. इसी वजह से वह अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.

वर्ल्‍ड कप से अब तक 14 मैच मिस किए

बीसीसीआई जल्‍द ही सीरीज के बाकी तीन मैचों के लिए स्क्वॉड का ऐलान करने वाले है. उससे कोहली की उपलब्‍धता पर तस्‍वीर साफ हो जाएगी. वहीं, अगर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से विराट कोहली के मिस किए गए मुकाबलों पर नजर डालें, तो वह तब से अब तक 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले, 3 एकदिवसीय और 2 टेस्ट समेत कुल 14 मैच मिस कर चुके हैं.

वर्ल्ड कप 2023 के बाद से अब तक विराट कोहली

टीम इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया 5 टी20 मैचों की सीरीज (एक भी मुकाबला नहीं खेला)

टीम इंडिया vs साउथ अफ्रीका 3 टी20 मैचों की सीरीज (एक भी मुकाबला नहीं खेला)

टीम इंडिया vs साउथ अफ्रीका 3 वनडे मैचों की सीरीज (एक भी मुकाबला नहीं खेला)

टीम इंडिया vs साउथ अफ्रीका 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज (दोनों मुकाबले खेले)

टीम इंडिया vs अफगानिस्तान 3 टी20 मैचों की सीरीज (पहला मुकाबला नहीं खेला, बाद के दो मैच खेले)

टीम इंडिया vs इंग्लैंड 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज (अब तक खेले गए दोनों मुकाबले नहीं खेले)

Share Now

\