Virat Kohli Record: आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के साथ इस एलीट क्लब में हो सकते हैं शामिल

बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया श्रीलंका से लौटी है. श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया ने वनडे और टी20 सीरीज खेली. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज जीत ली. लेकिन वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के कंधों पर थीं. अब टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

IND vs BAN Test Series: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) अब श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के बाद से ब्रेक पर है. टीम इंडिया (Team India) को अब अपना अगला सीरीज सितंबर में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) के खिलाफ खेलना हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 मैच खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शुरू होगी. इसके बाद न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australia National Cricket Team) से भी मुकाबला होगा. Oval Invincibles vs London Spirit, 26th Match The Hundred Mens Live Streaming In India: आज ओवल इनविंसिबल्स और लंदन स्पिरिट के बीच खेला जाएगा 26वां मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

इस सात टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है. आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली 10 हजार टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं. इस मामले में विराट कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के साथ एक खास क्लब में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं. विराट कोहली अगर 10 हजार रन बना लेते हैं तो वे कई दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे.

विराट कोहली ने अभी तक 113 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 8848 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली अबतक 29 शतक और 30 अर्धशतक लगा चुके हैं. इस दौरान विराट कोहली ने दोहरा शतक भी लगाया है. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन रहा है. अब विराट कोहली को 10 हजार रन पूरे करने के लिए महज 1152 रनों की दरकारहै. अगर विराट कोहली ऐसा करते हैं तो टेस्ट में 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले पायदान पर हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 51 शतक और 68 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. सचिन तेंदुलकर का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर नाबाद 248 रन रहा है. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग दूसरे नंबर पर हैं. रिकी पोंटिंग ने 168 मैचों में 13378 रन बनाए हैं. इस दौरान रिकी पोंटिंग ने 41 शतक और 62 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज आलराउंडर जैक कालिस तीसरे नंबर पर हैं. जैक कालिस ने 166 मैचों में 13289 रन बनाए हैं. इस दौरान जैक कालिस ने 45 शतक और 58 अर्धशतक लगाए हैं.

बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया श्रीलंका से लौटी है. श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया ने वनडे और टी20 सीरीज खेली. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज जीत ली. लेकिन वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के कंधों पर थीं. अब टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद टी20 सीरीज भी खेली जाएगी.

Share Now

\