Virat Message For Yuvraj: विराट कोहली ने युवराज के इमोशनल मैसेज का दिया जवाब, देखें दिल छू लेने वाली पोस्ट

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने विराट कोहली के लिए एक स्पेशल मैसेज लिखा था. विराट कोहली ने युवराज के इस मैसेज का इमोशनल करे देने वाला जवाब दिया है.

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह व बल्लेबाज विराट कोहली (Photo Credit : Instagram)

Virat Kohli Letter to Yuvraj Singh, नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singhने विराट कोहली के लिए सोशल मीडिया पर एक स्पेशल मैसेज (Message) लिखा. पोस्ट में युवराज ने विराट कोहली को एक महान कप्तान (Caption) और बेहतरीन लीडर (Leader) बताया. विराट कोहली ने युवराज के इस मैसेज का इमोशनल (Emotional) और दिल छू लेने वाला जवाब दिया है. बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोटिल होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला से बाहर

 विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram Post) पर  लिखा " युवी पा जी इस अद्भुत प्यार के लिए धन्यवाद.  आपने मेरे करियर को पहले दिन से देखा है, मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है. आपका जीवन और कैंसर से लड़कर आपकी वापसी ने केवल क्रिकेट (Cricket)ही नहीं, बल्कि जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए लोगों को प्रेरणा देने का काम किया है. मैं आपको जानता हूं कि आप कौन हैं. आप हमेशा बहुत ही उदार रहे हैं साथ ही आपने अपने आस-पास के लोगों का ख्याल रखा है. अब हम दोनों माता-पिता हैं और जानते हैं कि भगवान का यह आशीर्वाद है. मैं इस नई यात्रा में आप सभी की खुशियों, खूबसूरत यादों और आशीर्वाद की कामना करता हूं. भगवान युवी पा को आशीर्वाद दें. रब राखा"

युवराज सिंह ने विराट कोहली के लिए क्या लिखा था

युवराज सिंह ने विराट कोहली के लिए मैसेज लिखा था. युवराज ने अपने इंस्टाग्राम पर 3 फोटो शेयर किए. पहले फोटो में गोल्डन कलर के एक जोड़ी जूते रखे हुए थे. वहीं, दूसरे फोटो में युवी ने एक लेटर रखा हुआ है जो उन्होंने कोहली के लिए लिखा है. तीसरी फोटो युवी और कोहली की है, जो काफी पुरानी है.

युवराज सिंह ने कोहली के लिए लिखा, विराट मैंने तुम्हें एक क्रिकेटर और इंसान के तौर पर बढ़ते देखा है. नेट्स पर एक युवा लड़का जो भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चला वो आज खुद एक महान खिलाड़ी बन गया है. मैदान पर तुम्हारा अनुशासन, जोश और त्याग इस देश के हर युवा क्रिकेटर के लिए प्रेरणा है जो इस देश के लिए एक दिन नीली जर्सी पहनने का ख्वाब देखते हैं, तुमने हर साल अपने खेल के स्तर को बढ़ाया और तुम बहुत कुछ हासिल कर चुके हो.

युवराज ने आगे लिखा "विराट तुम एक महान कप्तान और गजब के लीडर रहे हो. मैं तुम्हें और ज्यादा रन चेज करते हुए देखना चाहता हूं. मुझे खुशी है कि मैं बतौर तुम्हारे साथ खिलाड़ी और एक दोस्त के साथ जुड़ा रहा.  हम दोनों ने मिलकर रन बनाए, लोगों की टांग खींची, पंजाबी गानों पर डांस किया और कई कप जीते."

Share Now

\