अब मैदान में कप्तान विराट कोहली को तेवर दिखाना पड़ सकता है भारी, जानें वजह

भारतीय टीम के कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को मैदान पर अपने आक्रामक अंदाज के वजह से अक्सर खामियाजा भुगतना पड़ता है. विराट कोहली के इस रूप को उनके फैंस भी काफी पसंद करते हैं, लेकिन भारतीय कप्तान अगर अपने इस व्यवहार में बदलाव नहीं लाते हैं तो एक टेस्ट या दो वनडे और इतने ही T20 मैच के लिए बैन हो सकते हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

भारतीय टीम के कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को मैदान पर अपने आक्रामक अंदाज के वजह से अक्सर खामियाजा भुगतना पड़ता है. विराट कोहली के इस रूप को उनके फैंस भी काफी पसंद करते हैं, लेकिन भारतीय कप्तान अगर अपने इस व्यवहार में बदलाव नहीं लाते हैं तो एक टेस्ट या दो वनडे और इतने ही T20 मैच के लिए बैन हो सकते हैं.

ही हां विराट कोहली को अब तक मैदान पर अपने खराब व्यवहार के वजह से तीन डिमेरिट अंक मिल चुके हैं. ऐसी स्थिति में अगर उन्हें एक और डिमेरिट अंक मिलता है तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. कोहली को हाल में खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में अफ्रीकी तेज गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक्स (Beuran Hendricks) से मैदान पर टकराने की वजह से एक डिमेरिट अंक दिया गया है.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैदान पर ब्यूरेन हेंड्रिक्स के साथ हुए वाकए को बिना किसी शर्त के मान लिया है. जिसके बाद मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने किसी अन्य सुनवाई की बात से इंकार कर दिया था. विराट को आइसीसी आचार संहिता के लेवल एक का दोषी पाया गया था और चेतावनी के साथ एक डिमेरिट अंक दिया गया था. यह भी पढ़ें- युवराज सिंह ने कहा- विराट कोहली का बोझ कम करने के लिये रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जा सकता है

बता दें कि विराट कोहली को पहला डिमेरिट अंक 15 जनवरी 2018 को प्रिटोरिया में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिला था, वहीं दूसरा डिमेरिट अंक आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मिला था.

Share Now

\