अफगानिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद शहजाद का बयान, कहा विराट से लंबे छक्के मारता हूं

शहजाद को ‘ज्यादा वजन’ होने के कारण कई बार आलोचनाएं भी झेलनी पड़ती हैं, लेकिन वह मैच विजयी पारियों से इन आलोचकों की बोलती बंद कर देते है.

शहजाद का वजन 90 किलो से अधिक है. (Photo: Facebook)

नई दिल्ली: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाडी मोहम्मद शहजाद ने मोटापे पर पूछे गए सवाल का अजीबोगरीब जवाब दिया है. बता दें कि शहजाद का वजन 90 किलो से अधिक है लेकिन उनके विचार फिटनेस के प्रति जुनूनी भारत के कप्तान विराट कोहली से पूरी तरह उलट हैं जिनका कहना है कि जब वह दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज से ज्यादा लंबे छक्के जड़ सकते हैं तो उन्हें इस तरह की फिटनेस की जरूरत नहीं है.

पीटीआई के मुताबिक इस हरफनमौला खिलाड़ी ने पत्रकारों के सवाल पर  कहा, ‘देखिए हम फिटनेस भी पूरी करते हैं और खाते भी पूरा है.  क्या आप मुझे कोहली की तरह फिटनेस के प्रति जुनूनी देखना चाहते हैं, तो यह संभव नहीं है लेकिन मैं जरूर वजन कम करने पर काम कर रहा हूं.'

बता दे कि शहजाद को ‘ज्यादा वजन’ होने के कारण कई बार आलोचनाएं भी झेलनी पड़ती हैं, लेकिन वह मैच विजयी पारियों से इन आलोचकों की बोलती बंद कर देते हैं.

शहजाद टी-20 में अफगानिस्तान टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनानेवाले  बल्लेबाज हैं और वनडे में रन जुटाने के मामले में वह सिर्फ मोहम्मद नबी से पीछे है.

Share Now

\