India vs South Africa 3rd Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 19 अक्टूबर को जेएससीए स्टेडियम (JSCA International Stadium Complex) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पास टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) द्वारा टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में कप्तान के तौर पर बनाए गए 206 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का अवसर रहेगा. बता दें कि कप्तान के तौर पर कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट के एक दिन में 191 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2013 में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह ऐतिहासिक पारी खेली थी. इस मुकाबले में धोनी ने 265 गेदों का सामना करते हुए 24 चौके और छह छक्के की मदद से 224 रनों की अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेट पारी खेली थी. इस मुकाबले को भारत ने आठ विकेट से अपने नाम किया था. इस मुकाबले में धोनी को शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया था.
यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd Test Match 2019: विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका
महेंद्र सिंह धोनी ने देश के लिए दो दिसंबर 2005 में श्रीलंका के खिलाफ चेन्नई के मैदान में डेब्यू करते हुए देश के लिए 90 टेस्ट मैच खेलते हुए 144 इनिंग्स में 4876 रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में छह शतक और 33 अर्द्धशतक लगाए. धोनी का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 224 रन है.