![कपिल देव और सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में मिलेगा बड़ा सम्मान, टेस्ट सीरीज से पहले बढ़ेगा मनोबल कपिल देव और सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में मिलेगा बड़ा सम्मान, टेस्ट सीरीज से पहले बढ़ेगा मनोबल](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/10/Virat-1-380x214.jpg)
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. जहां चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर से Adelaide के Oval मैदान से शुरू हो रहा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरा हमेशा ही सुखद रहा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना पहला टेस्ट शतक 2012 में Adelaide के Oval मैदान पर बनाया था.
भारतीय कप्तान के नाम ऑस्ट्रेलिया से एक और उपलब्धि जुड़ गई है. जी हां ऑस्ट्रेलिया में ब्रैडमैन संग्रहालय में अभी तक क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का स्मृति चित्र रखा गया था. लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सम्मान से सम्मानित करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली का भी एक टेस्ट जर्सी ब्रैडमैन संग्रहालय में रखा रखने का विचार बनाया है.
Great opening KAPIL TO KOHLI exhibit at #BradmanMuseum!
Thanks Paramjit Bawa of #DNSW our Members & friends @imVkohli @sthalekar93 @BCCI pic.twitter.com/56uojwrO0Q
— Bradman Museum (@CricketHOF) December 2, 2018
वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया में एक और खास उपलब्धि अपने नाम करने का शानदार मौका है. भारतीय कप्तान सिर्फ 8 रन बनाते ही एक खास क्लब में शामिल हो जाएंगे. जी हां कप्तान विराट कोहली 8वां रन पूरा करते ही ऑस्ट्रेलिया में 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली भारत के चौथे बल्लेबाज होंगे, जो यह उपलब्धि हासिल कर पाएंगे. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं.