अहमदाबाद 12, मार्च : दिग्गज बल्लेबाजों में से एक टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब टी20 सीरीज की बारी है. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मैच शुक्रवार को शाम सात बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Statdium) में खेला जाएगा.
यह सीरीज टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए बहुत ही खास होने वाली है. विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 3000 रन बनाने से 72 रन दूर हैं. विराट कोहली अगर ऐसा कर लेते हैं तो वह टी20 में 3000 रन बनाने पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया का कोई भी बल्लेबाज यह कारनामा नहीं कर सका.
टी20 सीरीज 12 से 20 मार्च तक खेली जाएगी जिसके सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. फिलहाल विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,928 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. अगर विराट, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 72 रन और बना लेते हैं तो वह 3,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
कोहली ने अब तक 85 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 2,928 रन बनाए हैं जिसमें उनका ऐवरेज 50.48 का हैं. विराट के नाम 25 अर्धशतक हैं और अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली ने कोई शतक नहीं लगाया है. विराट का टी20 फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 94 रन है जो उन्होंने दिसंबर 2019 में हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था.
अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम हैं, विराट के बाद रोहित शर्मा (2,839) दूसरे नंबर पर है. रोहित के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (2,773) तीसरे और आरोन फिंच (2,346) चौथे नंबर पर हैं.