Virat Kohli Milestone: विराट कोहली ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने वाले बने दुनिया के पांचवें बल्लेबाज़

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru Match Scorecard: मुंबई इंडियंस (MI) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2025 का 20वां मुकाबला 7 अप्रैल(सोमवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज़ बन गए हैं. यह कारनामा उन्होंने आईपीएल 2025 के मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी मुकाबले के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया हैं. यह भी पढ़ें: क्या विराट कोहली इस सीजन के अंत में आईपीएल से ले लेंगे संन्यास? जानिए वायरल दावें की हकीकत

विराट कोहली ने पार किया 13,000 रन का आंकड़ा

इस मैच में उतरने से पहले विराट कोहली को 13,000 रन पूरे करने के लिए 17 रनों की जरूरत थी. उन्होंने ये आंकड़ा तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर चौका जड़ते हुए पार किया. यह उनका 402वां टी20 मुकाबला था. अब तक कोहली ने 403 टी20 मैचों में कुल 13,000 रन बना लिए हैं, जिसमें 9 शतक और 98 अर्धशतक शामिल हैं. वे जल्द ही डेविड वॉर्नर के बाद 100 अर्धशतक पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं.

टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ (Top T20 Run Scorers)

 

रैंक खिलाड़ी देश रन मैच
1 क्रिस गेल वेस्टइंडीज 14,562 463
2 एलेक्स हेल्स इंग्लैंड 13,610 430+
3 शोएब मलिक पाकिस्तान 13,557 500+
4 कीरोन पोलार्ड वेस्टइंडीज 13,537 620+
5 विराट कोहली भारत 13,000 403

कोहली के टी20 करियर के आंकड़े (Virat Kohli T20 Career Stats)

 

टीम/फ्रेंचाइज़ी रन मैच
भारत (T20I) 4,188 117
आरसीबी (IPL) 8,094 248
दिल्ली (डोमेस्टिक) 694 38
कुल 13,000 403

विराट कोहली का औसत और स्ट्राइक रेट:

 

विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 41.58 के बेहतरीन औसत और 134.21 के स्ट्राइक रेट से 13,000 रन पूरे किए हैं. यह आंकड़े उनकी निरंतरता और प्रभावशाली बल्लेबाज़ी शैली को दर्शाते हैं. वे टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में से एक साबित हुए हैं. विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास जुलाई 2024 में भारत की ICC T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद ले लिया था. उन्होंने इस फॉर्मेट को भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ के रूप में छोड़ा. उनके आगे सिर्फ रोहित शर्मा और बाबर आज़म हैं.