पुलवामा आतंकी हमला: विराट कोहली ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, रोहित शर्मा आतंकियों पर बरसे
रोहित शर्मा और विराट कोहली (File Photo)

न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जम्मू-कश्मीर में हुए सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है.

रोहित शर्मा के अनुसार पुलवामा में जो हुआ वो हैरान और सबको भयभीत कर देने वाला रहा. जिस दिन हम सब प्रेम मना रहे थे वहीं कुछ कायरों ने नफरत फैला दी. शर्मा ने देश के जवानों के प्रति अपनी सवेंदना व्यक्त की है.

वहीं भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. कोहली ने आतंकियों के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए इसे निंदनीय करार दिया है. कोहली ने कहा पुलवामा हमले के बारे में सुनने के बाद मैं स्तब्ध हूं, शहीद सैनिकों के प्रति हार्दिक संवेदना और घायल जवानों की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

बता दें कि गुरुवार को एक आतंकी ने श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट करा दिया. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 42 जवान शहीद हो गए वहीं कई जवान घायल हो गए.

यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला के बाद प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम किए रद्द, CCS बैठक जारी

खबरों के मुताबिक एसयूवी चला रहे आत्मघाती हमलावर ने अपरान्ह करीब सवा तीन बजे अपने वाहन से सीआरपीएफ की बस में टक्कर मारी, जिससे बहरा कर देने वाला विस्फोट हुआ। घटना उस वक्त की है, जब 78 वाहनों के काफिले में 2,547 सीआरपीएफ जवान जम्मू के ट्रांजिट शिविर से श्रीनगर की ओर जा रहे थे.

यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 45 जवान हुए शहीद, देशवासियों में फूटा आक्रोश

हमला इतना जबरदस्त था कि सीआरपीएफ बस के परखच्चे उड़ गए. माना जा रहा है कि बस में 39 जवान सवार थे. एक रिपोर्ट में कहा गया कि एसयूवी 200 किलो विस्फोटक से भरी हुई थी, जिसमें संभवत: आरडीएक्स भी हो सकता है.