न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जम्मू-कश्मीर में हुए सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है.
रोहित शर्मा के अनुसार पुलवामा में जो हुआ वो हैरान और सबको भयभीत कर देने वाला रहा. जिस दिन हम सब प्रेम मना रहे थे वहीं कुछ कायरों ने नफरत फैला दी. शर्मा ने देश के जवानों के प्रति अपनी सवेंदना व्यक्त की है.
Shocked and horrified by what happened #Pulwama. The day we all celebrated love some cowards spread hatred. Thinking about the jawans and their families. India keep them in your prayers.
— Rohit Sharma (@ImRo45) February 15, 2019
वहीं भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. कोहली ने आतंकियों के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए इसे निंदनीय करार दिया है. कोहली ने कहा पुलवामा हमले के बारे में सुनने के बाद मैं स्तब्ध हूं, शहीद सैनिकों के प्रति हार्दिक संवेदना और घायल जवानों की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
I'm shocked after hearing about the attack in Pulwama, heartfelt condolences to the martyred soldiers & prayers for the speedy recovery of the injured jawaans.
— Virat Kohli (@imVkohli) February 15, 2019
बता दें कि गुरुवार को एक आतंकी ने श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट करा दिया. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 42 जवान शहीद हो गए वहीं कई जवान घायल हो गए.
खबरों के मुताबिक एसयूवी चला रहे आत्मघाती हमलावर ने अपरान्ह करीब सवा तीन बजे अपने वाहन से सीआरपीएफ की बस में टक्कर मारी, जिससे बहरा कर देने वाला विस्फोट हुआ। घटना उस वक्त की है, जब 78 वाहनों के काफिले में 2,547 सीआरपीएफ जवान जम्मू के ट्रांजिट शिविर से श्रीनगर की ओर जा रहे थे.
यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 45 जवान हुए शहीद, देशवासियों में फूटा आक्रोश
हमला इतना जबरदस्त था कि सीआरपीएफ बस के परखच्चे उड़ गए. माना जा रहा है कि बस में 39 जवान सवार थे. एक रिपोर्ट में कहा गया कि एसयूवी 200 किलो विस्फोटक से भरी हुई थी, जिसमें संभवत: आरडीएक्स भी हो सकता है.